Dhanbad news, Jharkhand news, Dhanbad crime news : आज के युग में किस पर भरोसा करें और किस पर नहीं। यह बड़ा सवाल सबके सामने मुंह बाए खड़ा है। पहले के जमाने में जो बातें सोची ही नहीं जा सकती थीं। वह आज हमारे सामने लगातार घटित हो रही हैं। समाज कहां जा रहा है यह समझ नहीं आता है। तभी तो अपनी ही बड़ी बहन पैसे के लालच में छोटी बहन का सौदा कर देती है। यह घटना धनबाद जिले के बस्ता कोला की है। धनबाद जिले के बस्ताकोला की एक 16 साल की किशोरी को उसी की बड़ी बहन ने राजस्थान के अजमेर में बेचने की कोशिश की। जब उसकी बोली शुरू हुई, तो किशोरी घबरा गई। उसने इसकी जानकारी बस्ताकोला में रहने वाले अपने परिचित को दी। इसके बाद उस युवक ने लड़की के बड़ी बहन को फोन कर कहा कि वह जल्दी छोटी बहन को लेकर धनबाद लौटे, नहीं तो वह धनबाद पुलिस वह पूरे मामले की जानकारी दे देगा। इसके बाद भेद खुलने के डर से किशोरी की बड़ी बहन ने अपनी छोटी बहन को धनबाद भेज दिया।
पीड़ित नाबालिग के नहीं हैं माता-पिता
अजमेर से लौटने के बाद पीड़ित किशोरी ने धनबाद के झरिया थाने में इस बाबत शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि उसकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। वह अब अपने भाई के साथ बस्ताकोला में रहती है। उसके माता-पिता का निधन हो चुका है। कुछ दिन पहले उसे बड़ी बहन ने कहा कि राजस्थान के अजमेर में एक अच्छा लड़का है। मैं तुम्हारी शादी उससे करवाना चाहती हूं। इस बाबत बहन ने भाई की भी सहमति ले ली थी। कुछ दिनों बाद बहन ने उसके भाई और उसे फोन किया कि आप लोग 22 मई को धनबाद से निकल जाइए। 24 मई को अजमेर में लड़का पसंद करना है। बड़ी बहन के कहे अनुसार वह 22 मई को धनबाद स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर अजमेर के लिए रवाना हो गई। हमारे साथ धनसर निवासी लाखों देवी और अंजू देवी भी मौजूद थीं। हम लोग 24 मई को अजमेर पहुंच गए।
पांच उम्रदराज लगा रहे थे बोली
अजमेर पहुंचने के बाद जहां मुझे ले जाया गया, वहां पांच उम्रदराज लोग बैठे थे। उनके बीच मुझे बैठा दिया गया। यह देख मैं हैरत में पड़ गई। मुझे डर सताने लगा। इस दौरान पांचू उम्रदराज लोग मेरी बोली लगाने लगे। किसी ने एक लाख की बोली लगाई तो किसी ने चार लाख की। वहां का माहौल देखकर मैं यह बात समझ गई कि मुझे बेचने के लिए यहां लाया गया है। घबराहट के बीच मैंने लघु शंका का बहाना बनाया और वहां से शौचालय चली गई। शौचालय में ही मैंने बस्ता कोला के एक व्यक्ति को फोन कर पूरा घटनाक्रम बताया। इस मामले में उस व्यक्ति ने मेरी भरपूर मदद की। उसी के कारण मैं वहां से धनबाद पहुंचने में सफल रही।