Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

20 लाख आवास विहीन लोगों का अपना आशियाना होने का सपना करेंगे पूरा : चम्पाई सोरेन 

20 लाख आवास विहीन लोगों का अपना आशियाना होने का सपना करेंगे पूरा : चम्पाई सोरेन 

Share this:

✓मुख्यमंत्री ने साहिबगंज, गोड्डा एवं पाकुड़ के 24 हज़ार 532 लाभुकों को सौंपा स्वीकृति पत्र

✓डीबीटी के माध्यम से पहली किस्त की राशि के रूप में 73 करोड़ 59 लाख 60 हज़ार रुपये का किया हस्तांतरण

Ranchi news, Jharkhand news  : वीरों और उलगुलान की इस धरती से आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम अपने शहीदों और आन्दोलनकारियों के सपनों का झारखंड बनायेंगे। इस प्रदेश को इस तरह संवारेंगे कि यहां किसी के साथ कोई भेदभाव और अन्याय नहीं होगा। सभी को पूरे मान- सम्मान के साथ हक-अधिकार प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन रविवार को साहिबगंज जिले के बरहेट स्थित भोगनाडीह में आयोजित अबुआ आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृति पत्र वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम अपने वीरों की

शहादत ना कभी भूले हैं और ना कभी भूलेंगे। इनका बलिदान व्यर्थ नहीं होंगे देंगे। झारखंड का नव निर्माण इस तरह करेंगे, जहां हर व्यक्ति को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

अपने हक और अधिकार के लिए लगातार आवाज उठाते रहे

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक अलग राज्य बनने के बाद 19 वर्षों तक झारखंड को जो अधिकार और सुविधाएं मिलनी चाहिए, वह नहीं मिला। इस राज्य के साथ हमेशा भेदभाव होता रहा। 2019 में जब हेमन्त बाबू के नेतृत्व में सरकार बनी, तो हम अपने अधिकार के लिए लगातार आवाज उठाते रहे। लेकिन, इसका कोई सार्थक नतीजा नहीं निकला। ऐसे में हेमन्त जी ने अपने कुशल नेतृत्व से  राज्य को नयी दिशा देने का काम शुरू किया। इस दौरान कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का भी सामना करना पड़ा। लेकिन, हेमन्त बाबू ने बेहतर प्रबंधन के जरिये जीवन और जीविका को बचाने का काम किया। इस वैश्विक महामारी से जब राहत मिली, तो उन्होंने विकास को गति देनी शुरू की। समाज में बदलाव के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गयीं। आज हम अपने इस पूर्व मुख्यमंत्री की राह पर चल कर उन्हीं की सोच के अनुरूप झारखंड की तकदीर और तस्वीर बदलने का काम कर रहे हैं।

समाज की अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंच रही सरकार 

मुख्यमंत्री ने कहा कि मजबूत समाज और सशक्त राज्य तभी बनेगा, जब हर वर्ग और तबके के व्यक्ति को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। इसी सोच के साथ हमारी सरकार काम कर रही है। आज समाज की अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सरकार पहुंच रही है। डीसी-एसपी से लेकर बीडीओ-सीओ आपके दरवाजे पर पहुंच कर पूरी संवेदनशीलता के साथ आपकी समस्याओं को सुन कर उसका समाधान कर रहे हैं। मौके पर ही आपको आपकी जरूरत के अनुरूप योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। यह सिलसिला निरंतर जारी रहेगा जब तक कि समाज का हर व्यक्ति सशक्त नहीं जाता है।

हम अपनी बुनियाद को कर रहे मजबूत

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड का जो आर्थिक-सामाजिक-भौगोलिक परिवेश है, उसी के अनुरूप योजनाओं को बना कर धरातल पर उतारने का काम कर रहे हैं।  हम अपनी आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक और स्वास्थ्य जैसी उन सभी व्यवस्थाओं को मजबूत कर रहे हैं, जिनकी बदौलत यहां के आदिवासी-मूलवासी, दलित, पिछड़े, गरीब और जरूरतमंद आगे बढ़ सकें। हर वर्ग और तबके को सशक्त बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। वर्ष 2027 तक 20 लाख परिवार का होगा 03 कमरे का पक्का मकान

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने बलबूते  20 लाख गरीब और जरूरतमंद लोगों को तीन कमरे का पक्का मकान देने का निर्णय लिया है। अबुआ आवास योजना के तहत  2027 तक सभी को पक्का मकान उपलब्ध करा दिया जायेगा। इसकी शुरुआत हो चुकी है। पहले चरण में 02 लाख लाभार्थियों को आवास का स्वीकृति पत्र और पहले क़िस्त की राशि दी जा चुकी है और 03 महीने बाद एक साथ 09 लाख लाभुकों को आवास का स्वीकृति पत्र दिया जायेगा।

बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस घर में शिक्षा का दीया जलेगा, वह कभी अंधेरे में नहीं रहेगा। बिना शिक्षा के बेहतर समाज और राज्य की कल्पना नहीं की जा सकती है। ऐसे में हमारी सरकार ने राज्य के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए कई कदम उठाये हैं। अब पैसे के अभाव के कारण अब बच्चों की पढ़ाई नहीं छूटेगी। सरकार द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा दी जा रही है। निजी विद्यालयों की तर्ज पर गरीब बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए स्कूल ऑफ एक्सीलेंस खोले गये हैं। स्कॉलरशिप की राशि में तीन गुना इजाफा किया गया है। सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजनाओं का लाभ अब तक 09 लाख छात्राओं को मिल चुका है। आज राज्य सरकार के सहयोग से आदिवासी, दलित, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक बच्चे विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।   

30 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगी 125 यूनिट मुफ्त बिजली

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार राज्य वासियों को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने जा रही है। इस राज्य के लगभग 30 लाख बिजली उपभोक्ताओं को लाभ होगा।  इससे पहले 100 यूनिट मुफ्त बिजली मुफ्त दी जा रही थी, लेकिन यहां के लोगों की आवश्यकताओं को ध्यान में देखते हुए इसमें इजाफा करने का निर्णय लिया गया।

हमारी योजनाओं से हो रहा सकारात्मक बदलाव

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की जो भी योजनाएं और नीतियां हैं, उनका सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। आज कोई भी बुजुर्ग, दिव्यांग और विधवा पेंशन से वंचित नहीं हैं। मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना से शहर और गांव के बीच की कनेक्टिविटी मजबूत हो रही है। फूलो-झानो आशीर्वाद योजना से महिलाओं को सम्मानजनक आजीविका से जोड़ा जा रहा है। 20 लाख हरा राशन कार्ड धारी को मुफ्त अनाज दे रहे हैं। 15 हज़ार किलोमीटर ग्रामीण सड़क बनाने का काम तेज गति से चल रहा है। भूमिगत पाइपलाइन के माध्यम से हर खेत में पानी पहुंचाने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं। युवाओं को रोजगार देने की दिशा में सरकार ने कई कदम बढ़ाये हैं। इसके अलावा भी अनेक ऐसी योजनाएं हैं, जिनसे जुड़ कर लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

24 हज़ार 532 लाभुकों को आवास का मिला स्वीकृति पत्र

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर साहेबगंज, पाकुड़ और गोड्डा जिला के 24 हज़ार 532 परिवार को आवास का स्वीकृति पत्र प्रदान किया। इसमें साहेबगंज के 7911, पाकुड़ के 6649 और गोड्डा जिला के 9972 लाभार्थी हैं। इन सभी के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से पहले क़िस्त के रूप में 73 करोड़ 59 लाख 60 हज़ार रुपये की राशि का मुख्यमंत्री ने हस्तांतरण किया। 

इस अवसर पर मंत्री सत्यानन्द भोक्ता, सांसद विजय हांसदा, विधायक स्टीफन मरांडी, प्रदीप यादव एवं दीपिका पांडेय, पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे और संताल परगना के आयुक्त, पुलिस उपमहानिरीक्षक तथा साहिबगंज गोड्डा और पाकुड़ के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share this: