Bihar Update News, Begusarai, Wine Under Mango & Lemon, Truck Carrying It Inverted On Road : बिहार में शराबबंदी लागू है, लेकिन इसकी चोरी के नए-नए तरीकों से जुड़ी खबरें रह-रह कर सामने आती रहती हैं। ताजा मामला बेगूसराय का है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एनएच-28 पर एक शराब लदा ट्रक पलट गया। ट्रक के पलटते ही लोगों में शराब लूटने की होड़ मच गई। समय रहते मौके पर पुलिस पहुंच गई और पूरे स्थिति को नियंत्रण में ले लिया। घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी- 3 पंचायत स्थित एनएच-28 की है।
पुलिस के हाथ नहीं आए चालक और उप चालक
बताया जा रहा है कि सड़े हुए आम और नींबू की आड़ में महंगी शराब की एक बड़ी खेप कहीं ले जाई जा रही। इसी वक्त ट्रक चालक ने संतुलन खो दिया और ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मौके से चालक और उपचालक भागने में सफल रहा। बछवारा थाने की पुलिस ने शराब लेकर भागने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। गाड़ी के कागजात के आधार पर तस्करों की पहचान में भी पुलिस जुट गई है। बछवारा थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। उसमें भारी मात्रा में शराब छिपाकर ले जाई जा रही थी। फिलहाल पुलिस गाड़ी को जब्त कर कागजात के आधार पर कार्रवाई कर रही है।