Jharkhand Update News, Palamu, Wine Seized, To Be Sent To Bihar, Many Arrested : यह अलग बात है कि बिहार में शराबबंदी लागू है, लेकिन चारों दिशाओं से वहां शराब पहुंचाने की व्यवस्था तस्करों ने कर दी है। झारखंड के कई रास्तों से होकर शराब बिहार भेजी जा रही है। मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि पलामू के शराब तस्कर शराब की बड़ी खेप बिहार भेजने की फिराक में थे। रविवार की देर रात शराब को बिहार पहुंचाया जाना था, लेकिन इसके पहले ही बिहार पुलिस को इसकी भनक लग गई और शाम में ही लाखों रुपए का अवैध शराब जब्त कर लिया गया।
छतरपुर पुलिस की मदद से बिहार पुलिस में पकड़ी शराब
शराब छतरपुर थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव में लल्लू यादव के घर में छिपाकर रखी गई था। बिहार पुलिस ने छतरपुर पुलिस की मदद से कार्रवाई की। शराब की तस्करी में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया। मास्टरमाइंड लल्लू यादव फरार है। गिरफ्तार होने वालों में लल्लू यादव का बेटा, भाई और एक ड्राइवर शामिल है। छापेमारी में लल्लू यादव के घर से 345 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, शराब से भरा हुआ एक कंटेंनर और दो पिकअप वाहन बरामद किया गया है।
2021 में पकड़ा गया था यह मास्टरमाइंड
गौरतलब हो कि शराब तस्करी का मास्टर माइंड लल्लू यादव दो साल पहले वर्ष 2021 के सितंबर माह में पकड़ा गया था। उस वक्त भी बिहार पुलिस ने पलामू पुलिस की मदद से लल्लू यादव के घर से 22 हजार चार सौ लीटर कच्चा स्प्रिट बरामद किया था। करीब एक करोड़ मूल्य का स्प्रिट शराब बनाने के लिए रखा गया था। जेल से छूटने के बाद फिर से लल्लू शराब की तस्करी में लग गया।