Giridih news, Jharkhand news : महिला व बच्चे को अगवा कर रसोइया पति से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। घटना गिरिडीह के तिसरी स्थित चंदौरी की है। यह महिला का मायके है। जबकि ससुराल गावां के खरसन में है। स्थानीय पुलिस के स्तर से इस मामले में सकारात्मक कार्रवाई न होता देख उसने पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले की जानकारी देते हुए अपनी पत्नी और बच्चे की सकुशल रिहाई की मांग की है।
वाट्सएप पर भेजी पत्नी की गंदी तस्वीरें
मंगलवार को खरसन निवासी मो. जाकिर ने पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा को आवेदन दिया और बताया कि वह केरल में रसोइया का काम करता है। इस बीच बीते 25 जुलाई को उसकी पत्नी फातमा खातून अपने मायके चली गई। 11 अगस्त की सुबह उसके वाट्सएप पर पत्नी और बेटे का वीडियो और तस्वीर भेजी गई। यह वीडियो अश्लील था। साथ ही छोटे बेटे को जान से मारने के प्रयास की कोशिश करता हुआ आरोपित भी दिख रहा है।
पत्नी- बच्चे को दी जान मारने की धमकी
अपराधियों ने इस बीच फोन किया और कहा कि तुम्हारी पत्नी और बच्चा मेरे कब्जे में है। अगर इन्हें छुड़ाना चाहते हो तो पांच लाख रुपये बतौर फिरौती देनी होगी। रुपये नहीं मिले तो दोनों की हत्या के बाद तुम्हारे परिवार के अन्य सदस्यों को गोली मार दी जाएगी। बाद में उसने वाट्सएप पर देसी कट्टा व गोली के साथ तस्वीर भेजी।
थाने ने नहीं सुनी फरियाद तो एसपी से लगाई गुहार
उसने एसपी को यह भी बताया कि इसकी शिकायत 12 अगस्त को तिसरी थाने में उसके पिता ने करते हुए आवेदन दिया था। इसके बाद तिसरी थाने की पुलिस ने उक्त मोबाइल धारक को गिरफ्तार कर थाना भी लाया, लेकिन थाने से आरोपित ने समेत सभी को छोड़ दिया गया। वर्तमान में उसकी पत्नी और बेटा कहां हैं, इसकी जानकारी मुझे नहीं है। अगर पुलिस मेरी पत्नी व बेटे को बरामद नहीं करती है तो दोनों की हत्या हो सकती है। एसपी ने इस मामले त्वरित कार्रवाई का आश्वासन में पीड़ित को दिया है।