Dhanbad News : धनबाद जिला के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं ने अपने पुत्र की लम्बी आयु,दीघार्यु एवं मंगल कामना को लेकर जितिया – जीवित्पुत्रीका व्रत की। इस व्रत में 24 सितम्बर को महिलाएं नहा खाकर 25 सितम्बर को निर्जला उपवास रख कर विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना की और विभिन्न शिव मंदिरों में पूजा अर्चना कर व्रत कथा भी सुनी। महिलाओं ने विधि विधान पूर्वक मोहल्ला में ईख डाली की पूजा-अर्चना भी की । ईख डाली में अंकुरित धान के पौधे , अंकुर चना, खीरा, पुष्प आदि से पूजा अर्चना की और गुरुवार की सुबह व्रत समाप्त की। बताया जाता है कि यह पर्व ऐसे तो सभी राज्यों में महिलाएं करती है लेकिन बिहार, झारखंड, यूपी, बंगाल में अधिकांश महिलाएं करती हैं। गुरुवार की सुबह पारण के साथ पर्व संपन्न हो गया।
महिलाओं ने उपवास रख कर मनाई जितिया पर्व
Share this:
Share this: