बिहार, उत्तर प्रदेश और उड़ीसा से ड्रक्स लाकर राजधानी रांची में खपाया जा रहा है। इस काम में महिलाओं और युवतियों को लगाया गया है, ताकि उनको किसी को शक भी ना हो और काम भी आसानी से हो जाए। रांची में छोटे-छोटे जगहों पर महिलाएं नशीला पदार्थ पहुंचा रही हैं। इस धंधे में महिलाओं के उतरने से पुलिस की परेशानी बढ़ गई है। अभी हाल ही में रांची पुलिस ने दो महिला तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इन महिलाओं से जब पूछताछ की गई तो यह राज खुला है। ट्रेन, बस और निजी वाहनों के जरिए राजधानी रांची में ड्रग्स की आवक हो रही है।
उड़ीसा से आने वाले ड्रग्स की मांग रांची में ज्यादा
पुलिस पूछताछ में युवतियों ने खुलासा किया है कि वे बिहार के सासाराम, उत्तर प्रदेश के वाराणसी और उड़ीसा के कई जिलों से ड्रक्स लाया जाता है। इसके बाद रांची में अलग-अलग स्थानों पर छोटे दुकानदारों को सप्लाई कर दी जाती है। अलग-अलग नशीले पदार्थों के लिए तस्करों में अलग-अलग कोड वर्ड बना रखे हैं, जिससे सामान लेने और देने में आसानी हो। सासाराम और वाराणसी से आने वाले ड्रग्स की कीमत प्रति 1 ग्राम ₹300 है। वही उड़ीसा से आने वाले ड्रग्स की कीमत प्रति ग्राम ₹500 है। राजधानी रांची और आसपास के जिलों में उड़ीसा से आने वाले ड्रग्स की डिमांड ज्यादा है। गिरफ्तार की गई युवती प्रिया ने बताया कि गिरोह में शामिल युवक और युवती है कालेज और मॉल को टारगेट करती हैं। इन जगहों पर आसानी से माल बिक जाता है।