Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

पीएम विश्वकर्मा योजना पर कार्यशाला का आयोजन, सांसद ने किया योजना का लाभ लेने का आह्वान

पीएम विश्वकर्मा योजना पर कार्यशाला का आयोजन, सांसद ने किया योजना का लाभ लेने का आह्वान

Share this:

Dhanbad news: धनबाद रांगाटाड़ स्थित रेलवे ऑफिसर्स क्लब में शुक्रवार को एमएसएमई विकास कार्यालय द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सह सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने लोगों से इस योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि यह स्वनियोजन के साथ दूसरे लोगों को रोजगार देने वाली योजना है. केंद्र सरकार ने योजना के लिए 13000 करोड रुपए का बजट में प्रावधान रखा है. योजना के लिए अब तक 4 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए है.इसमें 18 तरह के परंपरागत ट्रेड का चयन किया गया है. सहायक निदेशक एमएसएमई धनबाद सह कार्यक्रम के संयोजक सुजीत कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्टेकहोल्डर्स को योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देना एवं उनके प्रश्नों का समाधान करना है.

इस योजना में ये लोग हैं शामिल

इस अवसर पर एमएसएमई धनबाद के सहायक निदेशक प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना में कारपेंटर, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, हथौड़ा और टूलकिट बनाने वाले, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, डलिया, चटाई, झाड़ू, गुड़िया और खिलौने, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, मछली का जाल बनाने वाले सहित 18 पारंपरिक विद्याओं में कार्य करने वाले कारीगर और शिल्पकार सम्मिलित हैं.

योजना के तहत 5 से 7 दिनों का दिया जाएगा प्रशिक्षण

उन्होंने बताया कि योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को 5 से 7 दिन का प्रशिक्षण एवं 500/- रुपए प्रतिदिन की दर से स्टाइपेंड देय होगा तथा प्रशिक्षण उपरान्त टूल किट हेतु 15 हजार रूपए ई-वाउचर के रूप में प्राप्त होंगे। प्रथम चरण में एक लाख रूपए तक का ऋण तथा द्वितीय चरण में दो लाख रूपए तक का कोलेटरल फ्री ऋण (5 प्रतिशत ब्याज की दर से) की व्यवस्था की गई है। प्रशिक्षण प्राप्त करने पर पीएम विश्वकर्मा प्रमाण-पत्र और पहचान पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे.

कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी

मौके पर एमएसएमई रांची के सहायक निदेशक सुजीत कुमार, संयुक्त निदेशक इंद्रजीत यादव, एसएलबीसी रांची के डीडीएम अनिल जगदीश यादव, एलडीएम अमित कुमार, सीएससी रांची के वरिष्ठ प्रबंधक शशी शंकर शुक्ला, सहायक नगर आयुक्त संतोषिनी मुर्मू, सीएससी के जिला प्रबंधक मोहम्मद अंजर हुसैन, एमएसएमई धनबाद के राकेश कुमार, एस.के. झा के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Share this: