Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

मोतिहारी में डूबने से युवक की मौत, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया शव 

मोतिहारी में डूबने से युवक की मौत, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया शव 

Share this:

Patahi, motihari news : थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलाही राम पंचायत के मिर्जापुर गांव स्थित शिव मंदिर के समीप पोखर में चार दोस्तों के साथ नहाने गया 30 वर्षीय युवक डूब गया। युवक की पहचान उक्त पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी विशुनदेव राम के पुत्र मुनींद्र राम के रूप में हुई है। बताया जाता है कि जैसे ही पोखर में उतरा, वह गहरे पानी में चला गया। इस बीच मंदिर पर मौजूद लोगों ने मुनिंद्र को डूबता देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद आसपास के बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी सीओ नाजनी अकरम व थानाध्यक्ष कैलाश कुमार को फोन पर दी। दोनों पदाधिकारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और डूबे युवक के बारे में जानकारी ली। बताया जा रहा है कि जहां मुनिन्द्र डूबा, वहां करीब पंद्रह से बीस फीट गहरा पानी था। स्थानीय गोताखोरों ने तीन घंटे तक युवक को तलाशने की कोशिश की। पर सफलता नहीं मिल पाई।

काफी मशक्कत के बाद मिला शव

युवक का शव तलाशने के लिए सीओ नाजनी अकरम ने पिपराकोठी से राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन (एनडीआरएफ) की टीम को बुलाया। एनडीआरएफ की टीम ने पोखर में डूबे युवक की एक घंटे तक खोजबीन की। एक घंटे से अधिक समय की कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव नदी से निकाला गया। इसके बाद पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया। 

घर पर मची चीख-पुकार

 मुनिन्द्र का पोखर में डूबने की सूचना परिजनों को उस समय मिली, जब वह खेत में घास लाने के लिए गए हुए थे। इसके बाद मुनिन्द्र के पिता विशुनदेव राम, मां राधिका देवी और उसकी पत्नी सरिता देवी घटनास्थल पर पहुंचे और चीख पुकार मच गई। मृतक की पत्नी और मां का रो-रो कर बुरा हाल था। मृतक की एक तीन साल की पुत्री थी। वह भी अपने पिता का शव को देखकर रोने लगी। 

आइस्क्रीम बेचकर करता था भरण-पोषण 

मृतक चार भाई और दो बहन में तीसरा स्थान पर था। वह आइसक्रीम बेचकर परिवार का भरण पोषण करता था। थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सीओ नाजनी अकरम ने बताया कि पोखर में एक युवक स्नान करने के दौरान डूब गया था। शव की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया था।

Share this: