ह्यूस्टन यूनिवर्सिटी के वित्त और अर्थशास्त्र के प्रख्यात प्राध्यापक प्रो. राहुल वर्मा थे चीफ गेस्ट
एलाना ग्रुप, दुबई के प्रबंधक सुशील नायर थे विशिष्ट अतिथि,
म्यूजिकल चेयर कॉम्पटीशन, जलेबी रेस, नींबू रेस आदि का सफल आयोजन
देशभक्ति गीत और नृत्य प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन*
Ranchi news : गैर सरकारी संस्था युगांतर भारती के नामकुम स्थित मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अमेरिका की प्रतिष्ठित ह्यूस्टन यूनिवर्सिटी के वित्त और अर्थशास्त्र के प्रख्यात प्राध्यापक प्रो. राहुल वर्मा थे। उन्होंने युगांतर भारती के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि दुबई के एलाना ग्रुप के प्रबंधक सुशील नायर थे। इस मौके पर युगांतर भारती की अध्यक्ष मधु, कार्यकारी अध्यक्ष अंशुल शरण, भारतीय जनतंत्र मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, रेलवे सुरक्षा बल के पूर्व प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रवींद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।
म्यूजिकल चेयर कॉम्पटीशन में प्रथम पुरस्कार सोनिका और सचिन भारती को मिला
युगांतर भारती की तरफ से आयोजित दो चरणों वाले म्यूजिकल चेयर कॉम्पटीशन में प्रथम पुरस्कार सोनिका और सचिन भारती को मिला। इसके साथ ही 5 चरणों में संपन्न जलेबी रेस में पहले चरण में प्रथम अंश कुमार, दूसरे चरण में प्रथम महक तिरकी, तीसरे चरण में प्रथम आदित्य लकड़ा, चौथे चरण में प्रथम आरती कुमारी और पांचवे चरण में प्रथम नेहा कुमारी रहीं। इन सभी को पुरस्कृत किया गया।
नींबू रेस का आयोजन तीन चरणों में किया गया। पहले चरण में प्रथम पुरस्कार सना कुमारी को, दूसरे चरण में प्रथम पुरस्कार स्वाति महतो को जबकि तीसरे चरण में प्रथम पुरस्कार रुद्र राम को मिला।
देशभक्ति गीत में प्रथम पुरस्कार आराध्या को
देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार आराध्या को, द्वितीय पुरस्कार अंशिका मुंडा को जबकि तृतीय पुरस्कार ऋषिका कुमारी को दिया गया। नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ऋचा कुजूर को मिला। कार्यक्रम को सफल बनाने में युगांतर भारती के पुष्पा टोप्पनो, संजीव कुमार, मुकेश कुमार, पिंकी कुमारी, अमन कुमार, मुकेश सिंह, राहुल मुंडा, श्वेता कुमारी, आकाश खलको, बजरंग महतो, रेखा देवी आदि की महती भूमिका रही।