Institute of Banking Personnel Selection यानी बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने पीओ/एमटी और एसओ परीक्षा का रिजल्ट 1 अप्रैल को जारी कर दिया है। संस्थान ने आधिकारिक वेबसाइट पर अंतरिम आवंटन सूची जारी की है। जिन उम्मीदवारों ने आईबीपीएस की भर्ती परीक्षा में भाग लिया था, वे आवंटन सूची को आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन डिटेल की जरूरत पड़ेगी।
रजिस्टर्ड ई-मेल और मोबाइल नंबर पर भी भेजा जाएगा मैसेज
आईबीपीएस की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अंतरिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत ईमेल और मोबाइल नंबर पर संदेश भेजा जाएगा। आईबीपीएस ने इसके साथ ही क्लर्क भर्ती के लिए आयोजित की गई मुख्य परीक्षा के परिणाम और अंतरिम सीट आवंटन सूची को भी जारी कर दिया है। उम्मीदवार इसे भी आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
इस तरह चेक करें अपना रिजल्ट
1- सबसे पहले उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
2- अब होम पेज पर दिखाई दे रहे पीओ/एमटी और एसओ से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
3- अब मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के लॉगिन करें।
4-अब सीट अलॉटमेंट सूची को चेक कर के डाउनलोड कर लें।
5- आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा ले।