यदि आप दसवीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी कर्मचारी चयन आयोग चयन आयोग (SSC) बड़ी अपॉर्चुनिटी दे रहा है। आयोग द्वारा निकाली गई मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) भर्ती 2021 के लिए अभ्यर्थियों के पास आवेदन करने का आखिरी मौका है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 अप्रैल 2022 को समाप्त हो जाएगी। आयोग ने MTS भर्ती 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 22 मार्च 2022 से की थी। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन करना है।
दसवीं पास है क्वालिफिकेशन
इस बार आयोग ने MTS के साथ केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) एवं केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) में हवलदार के 3,603 पदों पर भी भर्ती निकाली है। इन दोनों पदों के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं।
इस पैटर्न पर होगी परीक्षा
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसके लिए पहले चरण की परीक्षा इसी साल जुलाई के महीने में हो सकती है। हवलदार तथा MTS भर्ती के लिए होने वाली पहले चरण की परीक्षा में अभ्यर्थियों से 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस पेपर मेंजनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग से 25 अंक के 25 प्रश्न, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड से 25 अंक के 25 प्रश्न, जनरल इंग्लिश से 25 अंक के 25 प्रश्न तथा जनरलअवेयरनेस से 25 अंक के 25 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न बहु वैकल्पिक होंगे।