Bihar Public Service Commission यानी बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा एक बार फिर से स्थगित कर दी है। अब परीक्षा 7 मई 2022 को होगा पहले यह परीक्षा 30 अप्रैल को होनी थी। दरअसल जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा भी 30 अप्रैल को होनी है। इसके लिए परीक्षा केंद्र को लेकर परेशानी हो रही थी। एक ही दिन दो बड़ी परीक्षा की वजह से 67वीं पीटी की तिथि में बदलाव कर दिया गया है। बीपीएससी 67वीं परीक्षा में लगभग 6 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें महिला उम्मीदवारों की संख्या करीब 1.82 लाख है।
30 जनवरी को ही होने थी परीक्षा
ऐसा पहली बार नहीं है, जब बीपीएससी 67वीं पीटी को टाला गया है। इससे पहले इस परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को होना था, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया है। बीपीएससी 67वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के जरिए 802 पदों पर भर्ती की जाएगी। 67वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के तहत पदों की संख्या में छह बार इजाफा किया जा चुका है।