Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

EMPLOYMENT : झारखंड में शिक्षक बनना है तो रहें तैयार, 60,000 से अधिक पदों पर होगी बहाली, पंचायत चुनाव के… 

EMPLOYMENT : झारखंड में शिक्षक बनना है तो रहें तैयार, 60,000 से अधिक पदों पर होगी बहाली, पंचायत चुनाव के… 

Share this:

Teacher (शिक्षक) के रूप में यदि अपना करियर संवारना चाहते हैं,  तो तैयार हो जाएं। बड़ा मौका है। झारखंड में प्रारंभिक विद्यालयों में 60803 शिक्षकों के पद सृजन के लिए शिक्षा विभाग ने फिर से पद वर्ग समिति को फाइल भेज दी है। मीडिया रिपोर्ट बताती है कि समिति की मंजूरी मिलने पर पंचायत चुनाव के बाद इन पदों पर शिक्षकों की बहाली की जा सकेगी। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने 12 अप्रैल को पद सृजन संबंधी फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए और उसे पद वर्ग समिति को भेजने का निर्देश दिया। प्राथमिक स्कूलों के लिए 30,440 पद, मिडिल स्कूलों के लिए 29,175 और 1188 शिक्षकों के पद सृजन की कार्रवाई हो रही है।

शिक्षा मंत्री ने पद सृजन की बढ़ाई फाइल

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षकों का पद का सृजन नहीं हुआ था। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिशा निर्देश पर उन्होंने फिर से शिक्षकों के पद सृजन की फाइल बढ़ाई है। पद वर्ग समिति जल्द से जल्द शिक्षकों के पद सृजन की कार्रवाई करें। विदित हो कि पद वर्ग समिति ने फरवरी 2022 में ही प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षकों के पद सृजन की फाइल वापस लौटा दी थी । प्रवर समिति ने वित्तीय भार को देखते हुए शिक्षा विभाग से इसमें संशोधन करने को कहा था। इसके बाद शिक्षा विभाग ने नयी नियुक्ति में वेतनमान कम करते हुए सहायक अध्यापकों (पारा शिक्षकों) को इसमें समायोजित करने की बात कही जा रही है।

सहायक अध्यापक होंगे समायोजित 

पद वर्ग समिति द्वारा आपत्ति जताए जाने पर शिक्षा विभाग सहायक अध्यापक (पारा शिक्षकों) के सृजन होने वाले नए पदों पर समायोजित करने की तैयारी में है। इससे शिक्षकों का निर्धारित पद भी सृजन हो सकेगा और सरकार पर वित्तीय भार भी कम पड़ेगा। वर्तमान में सहायक अध्यापकों को 16800 से 22500 रुपए तक मानदेय मिल रहा है। ऐसे में सृजित होने वाले 60803 पदों पर सहायक अध्यापकों के पदों को समायोजित भी किया जा सकेगा।

Share this: