Parliament (संसद) के उच्च सदन राज्यसभा के सेक्रेटेरिएट यानी सचिवालय के लिए कई तरह के 113 पदों पर बहाली होनी है। ये भर्तियां डेपुटेशन या फॉरेन सर्विस के लिए पर्सनल असिस्टेंट, ऑफिस वर्क असिस्टेंट सहित अन्य पदों के लिए की जानी है। इन पदों के लिए राज्यसभा सचिवालय ने योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए राज्यसभा की आधिकारिक वेबसाइट rajyasabha.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। नियुक्ति संबंधी विज्ञापन की विस्तृत जानकारी एंप्लॉयमेंट न्यूज़ यानी रोजगार समाचार के 19 मार्च 2022 के संस्करण में दी गई है। विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि (19 मार्च 2022) से 45 दिनों के भीतर-भीतर इन पदों के लिए उम्मीदवारों को आवेदन करना है।
पदों के प्रकार का डिटेल
विधायी/समिति/कार्यकारी/प्रोटोकॉल अधिकारी : 12 पद
सहायक विधायी/समिति/कार्यकारी/प्रोटोकॉल अधिकारी : 26 पद
सचिवालय सहायक : 27 पद
सहायक अनुसंधान/संदर्भ अधिकारी : 3 पद
अनुवादक : 15 पद
पर्सनल असिस्टेंट : 15 पद
ऑफिस वर्क असिस्टेंट : 12 पद
कैंडिडेट की अधिकतम उम्र 56 साल
सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता है। 19 मार्च 2022 के रोजगार समाचार या आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसकी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इन पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की उम्र 56 से कम होनी चाहिए।