Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

EMPLOYMENT : बीएसएससी 2247 पदों के लिए निकालेगा बहाली, जानें कब से कब तक करना है आवेदन

EMPLOYMENT : बीएसएससी 2247 पदों के लिए निकालेगा बहाली, जानें कब से कब तक करना है आवेदन

Share this:

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) बहुत जल्द तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त परीक्षा के लिए विज्ञापन निकालेगा। इसके लिए बीएसएससी की ओर से सामान्य प्रशासन विभाग से पत्राचार भी किया गया है। अब तक विभिन्न विभागों की ओर से 2247 पदों पर अधियाचना आ चुकी है। अब इन पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकालने की तैयारी की जा रही है। अप्रैल में इन पदों के लिए अभ्यर्थियों से आनलाइन आवेदन लिया जा जाएगा।

सबसे अधिक पद सचिवालय सहायक के लिए

बता दें कि बीएसएससी द्वारा सचिवालय सहायक के 1360, मलेरिया निरीक्षक के 74 पद, योजना सहायक के 84 एवं 41 पद, डाटा एंट्री आपरेटर के दो, अंकेक्षक निदेशालय के लिए 370 पद, अंकेक्षक सहयोग समितियों के 256 पद, महिलाओं के लिए गृहपति सह लिपिक के 20 पद और गृहपति सह लिपिक के 40 पदों पर नियुक्ति के लिए आयोग को वैकेंसी मिली है। ऐसे में बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) जल्द ही तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त परीक्षा के लिए विज्ञापन निकालेगा। विभिन्न विभागों की ओर से 2247 पदों पर अधियाचना आई है।

प्रथम इंटर स्तरीय परिणाम लंबित

बीएसएससी द्वारा वर्ष 2014 में जारी हुए 13,120 पदों के लिए प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा का परिणाम अब भी लंबित है। आयोग की ओर से इसके लिए काफी दिनों से प्रक्रिया चल रही है। काउंसलिंग प्रक्रिया भी जनवरी में ही खत्म हो चुकी है। अभ्यर्थी इसके फाइनल परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार एक मामले में कोर्ट की ओर से रिजल्ट को लेकर मामला लंबित है। वहां से फैसला आते ही फाइनल परिणाम जारी किया जा सकता है।

Share this: