UP News : महिलाओं के लिए यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार ने मुख्य सेविका के 2693 पदों पर भर्ती निकाली है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के जरिये बाल विकास सेवा और पुष्टाहार विभाग में मुख्य सेविका के पद पर भर्ती आई है। इस भर्ती के लिए ऐसे कैंडिडेट अप्लाई कर सकेंगे जिन्होंने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा यानी पीईटी (PET)- 2021 का स्कोर कार्ड प्राप्त किया है।
3 से 31 अगस्त तक करना है आवेदन
कैंडिडेट 3 अगस्त से ऑफिशियल वेबसाइट http://upsssc.gov.in/ पर जाकरअप्लाई कर सकेंगे। आवेदन की आखिर तारीख 24 अगस्त है। इसमें अभ्यर्थियों के लिए शुल्क समायोजन और आवेदन में संशोधन के लिए 31 अगस्त तक का समय दिया जाएगा।
सैलरी और परीक्षा शुल्क
मुख्य सेविका के पद पर नियुक्त होने के बाद कैंडिडेट को 5,200 रुपये – 20,200 रुपए ग्रेड पे 2,800 रुपये पे-स्केल पर रखा जाएगा। इसके तहत शुरुआत में इनहैंड सैलरी करीब 30 हजार रुपये मिलेगी। कैंडिडेट को मुख्य सेविका के पद पर अप्लाई करने के लिए केवल 25 रुपये ऑनलाइन मोड में जमा करने होंगे।