Railway में नौकरी के लिए प्रयासरत और परीक्षा को लेकर लंबे समय तक संघर्ष करने वाले बेरोजगारों के वास्ते बड़ी खुशखबरी। रेलवे में 35000 बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी। Recruitment Board (RRB) ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के दूसरे चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। 9 एवं 10 मई 2022 को देशभर में Exam होगा। RRB द्वारा जारी सूचना के अनुसार, फिलहाल केवल पे लेवल 4 एवं लेवल 6 के लिए CBT 2 परीक्षा की डेट घोषित की गई है। लेवल 2, 3 एवं 5 के लिए CBT-2 की तिथि बाद में जारी की जाएगी।
फरवरी 2019 में ही जारी हुआ था परीक्षा का नोटिफिकेशन
फरवरी 2019 में नोटिफिकेशन जारी किया गया था एवं 31 मार्च 2019 तक आवेदन मंगाए गए थे। कोरोना महामारी के कारण सीबीटी-1 आयोजित कराने में काफी देरी हुई थी। इस भर्ती के माध्यम से NTPC के 35,000 से अधिक रिक्त पद भरे जाएंगे।
RRB NTPC CBT 2 एडमिट कार्ड
RRB NTPC-2 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित टेस्ट-2 में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। आधिकारिक आरआरबी जोन-वाइज वेबसाइट पर परीक्षा से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाने की उम्मीद है। RRB NTPC परीक्षा तिथि से संबंधित नोटिस को पढ़ना चाहते हैं तो रेलवे रेक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.rrbcdg.gov.in/ से नोटिस को डाउनलोड कर सकते हैं।