Jharkhand (झारखंड) की राजधानी रांची के नियोजनालय में 26 मार्च को भर्ती कैंप लगेगा। इसमें 130 पदों पर बहाली होगी। भिवे डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड व बीएंडबी इंटेलीजेंस सर्विसेज प्रालि कंपनी की ओर से 130 बेरोजगारों को नौकरी दी जाएगी। भिवे डिजाइन कंपनी में ट्रेनी इंजीनियर के पद पर बहाली होगी। इस पद के लिए बीटेक या डिप्लोमा (ईई, ईईई, ईसी) शैक्षणिक योग्यता है। इसके लिए 2.50 लाख रुपये सालाना सैलरी दी जाएगी। सेवा का स्थान रांची ही है।
ऑनलाइन करना है रजिस्ट्रेशन
दोनों कंपनियों की वैकेंसी को लेकर अवर प्रादेशिक नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर रांची में कैंप लगेगा। 10.30 बजे से शाम चार बजे तक चलने वाले कैंप में उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन अपने निकटतम नियोजनालय में या www. rojgar. jharkhand. gov. in/www.ncs.gov.in पर ऑनलाइन करना होगा। भर्ती कैंप को लेकर अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सहायक निदेशक निशिकांत मिश्रा ने कहा है कि रिक्ति निजी क्षेत्र की है। चयन प्रक्रिया में नियोजनालय का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा।
ओरिजिनल शैक्षणिक सर्टिफिकेट के साथ इंटरव्यू में करें पार्टिसिपेट
मूल प्रमाण पत्र लेकर आना होगा
भर्ती कैंप में को नियोजक/नियोजक के प्रतिनिधि के समक्ष उम्मीदवारों को सभी मूल प्रमाण पत्रों, उसकी एक छायाप्रति और बायोडाटा (दो कॉपी), दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा। कोरोना को देखते हुए सभी अभ्यर्थियों को कोविड-19 के निर्देशों का अनुपालन करना होगा.