Graduate (स्नातक) पास बेरोजगारों को नौकरी पाने का गोल्डन चांस। ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (OSSC) ने ग्रेजुएट्स के लिए ग्रुप बी ग्रेजुएट लेवल (OSSC CGL 2022) पदों जैसे इनिशियल अप्वाइंटी की वैकेंसी निकाली है इसके तहत 233 रिक्त पदों को भरा जाएगा ओएसएससी भर्ती 2022 में को-ऑपरेटिव सर्विस के इंस्पेक्टर, ऑडिटर और टेक्सटाइल इंस्पेक्टर के पद भरे जाएंगे। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च से शुरू हो गई है। आवेदन प्रक्रिया 11 अप्रैल 2022 तक चलेगी। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की वेबसाइट ossc.gov.in पर जाकर करना है। रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन 22 अप्रैल 2022 तक सबमिट कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर बेस्ड रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन के माध्यम से होगा।
वैकेंसी डिटेल, आयु और सैलरी
इंस्पेक्टर को-ऑपरेटिव सर्विस- 127,ऑडिटर को-ऑपरेटिव सर्विस-71,ऑडिटर टेक्सटाइल निदेशालय- 06,ऑडिटर रेवन्यू डिविजनल कमिश्नर- 01 इंस्पेक्टर टेक्सटाइल- 28. परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को ₹25300 की सैलरी मिलेगी। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की उम्र 21 से 38 साल के बीच होनी चाहिए।