विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों एवं विभागों में मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के पदों और सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स (सीबीआईसी) व सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन) में हवलदार के 7301 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इन पदों पर भर्ती कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार परीक्षा 2021 के माध्यम से होगी। इसके लिए नोटिफिकेशन 22 मार्च को जारी होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। 30 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन करना है। ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास होना चाहिए। उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष (कुछ पदों के लिए 27 वर्ष) से अधिक नहीं होनी चाहिए। एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग और अन्य आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
कहा और कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार एसएससी की वेबसाइट, ssc.nic.in पर जाकर अपनी अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। फिर अलॉटेड रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। एसएससी ने परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क भी निर्धारित किया है, जिसका भुगतान ऑनलाइन मोड में 30 अप्रैल तक करना होगा। ऑफलाइन मोड में उम्मीदवार 4 मई तक शुल्क बैंक चालान के माध्यम से जमा कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को चालान अप्लीकेशन पेज से 30 अप्रैल तक जेनरेट करना होगा।