GAIL Recruitment 2023 : रोजगार खोज रहे युवकों के लिए खुशखबरी। गेल इंडिया लिमिटेड ने जूनियर एसोसिएट व एसोसिएट के पदों पर पर होने वाली भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी अब 17 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। गेल इंडिया की इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट gailgas.com पर जाकर किए जा सकते हैं। इससे पहले गेल इंडिया भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2023 थी। गेल इंडिया के इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 120 पदों को भरा जाएगा। इनमें 104 रिक्तियां सीनियर एसोसिएट और 16 रिक्तियां जूनियर एसोसिएट के पदों पर भर्ती होनी है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि गेल इंडिया की इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन से पूर्व भर्ती नोटिफिकेशन व आवेदन ध्यान से पढ़ लें। उसके बाद आवेदन प्रक्रिया कंप्लीट करें।
ऐसे पता करें योग्यता की जानकारी
अभ्यर्थी गेल इंडिया की ओर से जारी नोटिफिकेशन देख लें, उसमें विस्तार पूर्वक योग्यता के बारे में जानकारी दी गई है। जूनियर और सीनियर एसोसिएट पदों के लिए अलग-अलग योग्यता दी गई है। फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी नोटिफिकेशन अच्छी तरह से पढ़ लें।
एज लिमिट और आवेदन शुल्क
अभ्यर्थियों के लिए उम्र सीमा भी तय की गई है. इस बारे में भी नोटिफिकेशन में जानकारी दी गई है. आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी इसे जरूर पढ़ लें। सामान्य वर्ग, इडब्ल्यूएस और ओबीसी अभ्यर्थियों को 100 रुपये भुगतान करना होगा। वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
इस प्रकार करें आवेदन
1. सबसे पहले अभ्यर्थी गेल इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट gailgas.com पर जाएं।
2. होमपेज पर शो हो रहे कैरियर्स टैब पर जाएं।
3. इसके बाद अप्लाई लिंक कर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म भरें।
4. अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और फॉर्म भरें।
5. मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा कराएं।
6. आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।
आखिरी में आवेदन फॉर्म की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.