Karnataka News : जब हादसे होते हैं तो नेता सत्ता पक्ष के हों अथवा विपक्ष के, मुआवजा लेकर पहुंच जाते हैं पीड़ित के घर। इससे क्या पीड़ा कम हो जाती है या पीड़ा का निदान हो जाता, ऐसा नहीं है और अब धीरे-धीरे जनता में इसकी प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। कर्नाटक के केरूर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां हिंसा में घायल हुए लोगों के अंदर बहुत नाराजगी है। पीड़ित परिवार के एक सदस्य ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया द्वारा दिए गए 2 लाख रुपये उनकी कार पर फेंक दिए। घायलों के परिजन इस बात से नाराज थे कि इतने दिन बाद कोई नेता उनसे मिलने आया। दरअसल मुआवजे के तौर पर दो लाख रुपये पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने दिए थे। लेकिन पीड़ित परिजनों की मांग थी कि उन्हें रकम नहीं बल्कि कानून व्यवस्था चाहिए। साथ ही दोषियों को जल्द पकड़ जाए। सिद्धारमैया के वाहन पर पैसे फेंकने वाली महिला ने कहा कि हमें राशि की जरूरत नहीं है, लेकिन हमें न्याय चाहिए।
मुआवजा या सहानुभूति की जरूरत नहीं
उन्होंने कहा कि शांति भंग करने और हिंसा करने वाले बदमाशों को दंडित किया जाना चाहिए। समाज में शांति कायम होनी चाहिए। हम जो चाहते हैं वह न्याय है, कोई मुआवजा या सहानुभूति नहीं। मेरे साथ जो कुछ भी हुआ वह किसी और के साथ नहीं होना चाहिए। महिला ने आगे कहा, ‘घटना के बाद मेरे पति को कम से कम एक साल का बेड रेस्ट लेने की जरूरत है। मेरे परिवार की देखभाल कौन करेगा।’