Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

Jsca election: टीम एस के बेहरा का संकल्प, दूरदर्शी नेतृत्व और क्रिकेट की दीर्घकालीन योजना

Jsca election: टीम एस के बेहरा का संकल्प, दूरदर्शी नेतृत्व और क्रिकेट की दीर्घकालीन योजना

Share this:

Ranchi news: झारखंड राज्य क्रिकेट संघ को बेहतर सोच और परिकल्पनाओं के साथ अर्श तक पहुंचाने को टीम एसके बेहरा (अमिताभ के लोग) तैयार है। हम आपके, आप हमारे की भावना के साथ चुनाव मैदान में खड़ी टीम एस के बेहरा की सोच स्पष्ट है। खेल में राजनीति हमारा मकसद नहीं। हमारी टीम ईमानदार सोच, पारदर्शिता और खेल की दुनिया में झारखंड को मजबूत पहचान दिलाने को लेकर प्रतिबद्ध है। राज्य में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं, जरूरत है तो बस उन्हें निखारने और उन्हें बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराने की।

हमारा मानना है कि खेल को लेकर जितने कार्य और इंफ्रास्ट्रक्चर शहरी क्षेत्रों में हुए हैं, जिला स्तर पर नहीं हुए हैं। इस कमी को पाटने के क्रम में हमारी टीम ने राज्य के सभी जिलों को समेटते हुए उन्हें पांच जोनल क्रिकेट अकादमी देने का प्रण किया है। ये अकादमी क्रमश: रांची, जमशेदपुर, धनबाद, पलामू अथवा हजारीबाग और दुमका या देवघर में संचालित होंगे। इसके अलावा राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग से क्रिकेट अकादमी की स्थापना की सोच संघ की है, ताकि ग्रामीण प्रतिभाओं को आधार मिल सके। इन  अकादमी में तमाम प्रोफेसनल्स नियुक्त किए जाएंगे, ताकि खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण मिल सके।

अगर हम पिछले कुछ वर्षों की बात करें तो क्रिकेट की विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में हमारा प्रदर्शन हमारी अपेक्षाओ के अनुरूप नहीं रहा है। ऐसे में प्रदर्शन अंतर को पाटना और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट को सशक्त करना हमारी प्राथमिकता होगी। सामान्य तौर पर हमने महसूस किया है कि हमारे जेएससीए के सदस्यों को उनकी प्रतिष्ठा के अनुरूप सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। और तो और जब कभी अंतरराष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो रहा होता है, उन्हें उनके गरिमा के अनुरूप पवेलियन में जगह तक नहीं मिल पाती। हमारी टीम इन कमियों को दूर करने को लेकर प्रतिबद्ध है। हम जेएससीए के सदस्यों और हितधारकों के लिए स्टेडियम में लाउंज की स्थापना करेंगे, जहां उनके लिए हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

हम परस्पर संवाद और शिकायत प्रणाली में विश्वास करते हैं। ऐसे में स्टेडियम के प्रवेशद्वार पर एक शिकायत और सुझाव बॉक्स की अवधारणा हमारी है, जो वर्तमान ऑनलाइन फीडबैक प्रणाली (www.jscamembers.com) का पूरक होगा। ये दोनों प्लेटफार्म जेएससीए के सदस्यों, खिलाड़ियों और हितधारकों को प्रतिक्रिया देने और क्रिकेट से संबंधित मुद्दों को उठाने में सहायक होंगे।

टीम के एसके बेहरा ने तय किया है कि किसी जेएससीए सदस्य के देहावसान होने पर उनके आश्रित को सदस्य के रूप नामित किए जाने का प्रयास किया जाएगा।

Share this:

Latest Updates