Changing world Chang fashion and style. की दुनिया में वह सब कुछ फैशन बन गया है, जो पहले कभी शर्म के रूप में देखा जाता था। फिर भी महिलाओं के लिए लज्जा गहना है, इस बात से न पहले कोई इनकार कर सकता था,नआज। लज्जा है तो श्रद्धा है। श्रद्धा है तो जीवन है। जीवन है तो दर्शन है। दर्शन है तो आनंद है। अब आनंद कैसे कौन प्राप्त करे, यह तो उस पर ही निर्भर करता है। सोशल मीडिया का प्रचलन बढ़ने के बाद पिछले कुछ सालों से मैटरनिटी फोटोशूट चर्चा में आ गया है। बॉलीवुड की बहुत सी अभिनेत्रियां अपनी प्रेगनेंसी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रही हैं। हाल में एक्ट्रेस सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी ऐसे ही तस्वीरें शेयर की थी। अब ज्यादातर कपल अपने खास पलों को सहेजना चाहते हैं। सोनम के अलावा करीन कपूर खान, लारा दत्ता, नेहा धूपिया ने भी प्रेग्नेंसी के दौरान रैंप वॉक और फोटोशूट करवाया था, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा।
पहले बेबी बंप को छुपाती थी महिलाएं
पहले महिलाएं प्रेग्नेंसी के बारे में बात करने या बेबी बंप को लेकर बहुत सहज नहीं थी। पिछले 5-6 साल में ये ट्रेंड थोड़ा बदला है। पहले महिलाएं जान-बूझकर ऐसे कपड़ों का चयन करती थीं, जिनमें बेबी बंप नजर न आए। अब महिलाएं न सिर्फ मैटरनिटी फोटोशूट, बल्कि पूरे नौ महीनों में आने वाले बदलाव को प्राउडली फ्लॉन्ट कर रही हैं। विदेशों में ये ट्रेंड लंबे समय से प्रचलित है। हमारे देश में इस ट्रेंड बदले के पीछे भी काफी हद तक देश-विदेश की फीमेल सेलिब्रेटी का हाथ है।
दश-दर-बदला मैटरनिटी फैशन
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, 1910 में मैगजीन में गर्भवती महिलाओं को ध्यान में रखते हुए कपड़ों के विज्ञापन शुरू हुए। हालांकि उन विज्ञापनों में गर्भवती महिला को न दिखाकर मॉडल्स की फोटो इस्तेमाल की जाती थीं। कपड़ों के लिहाज से 1910 का दशक हर साइज की महिलाओं के लिए स्कर्ट का दौर रहा है। 1920 लूज या फ्लैपर फैशन के नाम रहा। 1930 में महिलाओं के लिए फेमिनन साइड और आधुनिकता को ध्यान में रखते हुए कपड़े बनाए गए। 1940 में महिलाओं ने रैप ड्रेस को ही प्राथमिकता दी। इसकी लोकप्रियता देखते हुए डिजानइरों ने भी रैप ड्रेस के अलग-अलग डिजाइन पेश किए। वहीं 1940 के अंत 1950 की शुरुआत में प्रोफेशनल स्कर्ट, पैंट प्लेसूट, बटन डाउन स्कर्ट और पेंसिल स्कर्ट, 1960 के दशक में ए लाइन स्कर्ट और मैटरनिटी सूट बनाए गए। 70 के दशक में मिडी और मैक्सी के अलावा फ्लोर बेबी डॉल और बोहेमियन ड्रेस का फैशन रहा। अब इस क्षेत्र में रोज नए नए फैशन सामने आ रहे हैं।