Latest Body Care, Lifestyle : शरीर से अनचाहे बाल हटाने के लिए महिलाओं को वैक्सिंग में काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं। यदि एक छोटे से टिप्स पर ध्यान दे तब आप घर पर ही आसानी से सॉफ्ट वैक्स बना सकते हैं। इससे आसानी से घर में ही हेयर रिमूव किया जा सकता है। जानते हैं कि घर में कैसे सॉफ्ट वैक्स बना सकते है?
घर में सॉफ्ट वैक्स बनाने का तरीका
होममेड सॉफ्ट वैक्स बनाने के लिए हमें कुछ सामग्री की आवशयकता होती है जो घर में आसानी से उप्लब्ध है।
सॉफ्ट वैक्स बनाने की सामग्री
सफेद दानेदार चीनी – 1 कप
नींबू का रस – 1 छोटा चम्मच
शहद – 1/4 कप
पानी – 1 चम्मच
ऐसे तैयार करें सॉफ्ट वैक्स
सबसे पहले एक बर्तन में चीनी डाले और फिर उसमें पानी डालकर उसे धीमी आंच पर पकाए ।
जब चीनी पिघलने लगे उसके बाद उसमें नींबू का रस और शहद मिला दें। इसे बीच-बीच में चलाते रहें, जिससे वह बर्तन के पेंदी में बैठे नहीं, इससे जले भी सकता है।
जब यह सॉफ्ट वैक्स थोड़ा गाढ़ा होने लगे तब आप गैस को बंद कर दें। अब आपका यह सॉफ्ट वैक्स हेयर रिमूवल वैक्सिंग के लिए तैयार है। एक बार आप इसे ठीक से चेक कर ले। अगर वैक्स ज्यादा गाढ़ी हो, तो थोड़ा पानी भी मिला सकते हैं।
ऐसे करें हेयर रिमूवल के लिए सॉफ्ट वैक्स का इस्तेमाल
सबसे पहले आप हाथ, पैर या कमर के अनचाहे बाल वाले स्किन को अच्छे तरीके से साफ करें। इसके बाद इस वैक्स को अपने अनुसार थोड़ा गर्म कर लें। अब बाल वाले स्किन को पकड़कर स्पैटुला की मदद से उस पर सॉफ्ट वैक्स की हल्की परत फैलाएं। ध्यान रहे कि यह वैक्सिंग करते समय इस सॉफ्ट वैक्स को सिर्फ हेयर ग्रोथ वाले हिस्से में ही फैलाए। अब एक वैक्सिंग स्ट्रिप को वैक्स के ऊपर रखें और थोड़े दबाव के साथ उसे रब करें। इसके बाद स्किन को एक तरफ से पकड़ते हुए वैक्सिंग स्ट्रिप को बालों की उल्टी दिशा में तेजी से खींच दें।
सॉफ्ट वैक्सिंग करते ध्यान रखें ये सावधानियां
हार्ड वैक्सिंग के मुकाबले सॉफ्ट वैक्सिंग में थोड़ी दर्द हो सकती है। अगर आपके बाल रह भी गए हैं, तो भी सॉफ्ट वैक्सिंग को एक ही जगह दोबारा न लगाएं। सॉफ्ट वैक्स का अधिक इस्तेमाल करने पर आपका स्किन डैमेज भी हो सकता है।