Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Bollywood shocking news : आज सुपुर्द ए खाक हो जाएंगे फिल्म लगान के जावेद, मात्र 50 के थे, बॉलिवुड में शोक की लहर

Bollywood shocking news : आज सुपुर्द ए खाक हो जाएंगे फिल्म लगान के जावेद, मात्र 50 के थे, बॉलिवुड में शोक की लहर

Share this:

Bollywood latest Hindi news : जन्म और मृत्यु पर भला किसका जोर चला है। इसके बहाने भले ही अनेक हों, लेकिन मृत्यु शाश्वत सत्य है। अगर मृत्यु समय पर हो तो यह कुछ खास नहीं अखरता,परंतु असमय काल के गाल में समा जाने से मन कहीं न कहीं कचोटता जरूर है। बॉलीवुड की सितारे जावेद खान का असमय महज 50 वर्ष की उम्र में चला जाना दुखद है। मंगलवार को उनका निधन मुंबई के सांताक्रुज सूर्य नर्सिंग होम में हो गया। लगान जैसी हिट फिल्म में अपनी बेहतरीन भूमिका अदा कर चुके जावेद खान आज शाम मुंबई के ही ओशिवारा कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक हो जाएंगे। उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ आई है।

सांस की बीमारी से जूझ रहे थे, एक साल से थे बेड पर

जावेद खान सांस की बीमारी से पीड़ित थे और लगभग एक साल से बेड पर थे। तकलीफ बढ़ जाने पर उन्हें सूर्या नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने मंगलवार को अंतिम सांस ली। उनके दोनों फेफड़े खराब हो गए थे। जावेद आज हमारे बीच नहीं हैं परन्तु फिल्मों के विभिन्न किरदारों में वे हमारे बीच सदैव जिंदा रहेंगे।

इन खास फिल्मों में नजर आए जावेद

जावेद खान की फिल्मी इतिहास की बात करें तो उन्होंने कई फिल्मों में बखूबी अपना किरदार निभाया और लोगों की वाहवाही लूटी। इन्हीं फिल्मों में से एक लगान थी, जिसमें उन्होंने राम सिंह का रोल अदा किया था। इसी तरह उन्होंने अंदाज अपना अपना, इश्क, हम हैं राही प्यार के जैसी फिल्मों में भी अपनी भूमिका निभाई। उनके फिल्मी करियर की बात करें तो जावेद खान ने लगभग 150 फिल्मों में काम किया। हम हैं राही प्यार के में वे छोट्या तो शाहरुख खान की मूवी चक दे इंडिया में सुखलाल की भूमिका में नजर आए। जावेद आखिरी बार 2020 में संजय दत्त, आलिया भट्ट और पूजा भट्ट की फिल्म सड़क 2 में नजर आए।

Share this: