Lukewarm water and apple cider vinegar, so effective that don’t even ask, definitely try it. Health tips, health alert, health news, ghar ka doctor, Lifestyle, problems and solution : खराब लाइफस्टाइल और गलत खान-पान कई समस्याओं, कई बीमारियों की जड़ है, जिसका प्रतिकूल असर आपके तन-मन, आपकी सेहत पर पड़ता है। ऐसे में सेब का सिरका आपके लिए, आपके स्वास्थ्य के लिए काफी गुणकारी और प्रभावी हो सकता है। इसके लिए आपको हर दिन सुबह खाली पेट गुनगुने पानी के साथ सेब का सिरका पीने की आदत डालनी होगी। आइए इसके गुणकारी तत्वों को और नजदीक से जानें।
जानें इसके फायदे
✓सेब का सिरका आपके मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है। जिससे वेट लॉस करने में काफी मदद मिलती है।
✓ सेब का सिरका पीने से एक्ने की समस्या खत्म हो जाती है। जिस वजह से स्किन में चमक आती है। सेब के सिरके में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाएं जाते हैं, जो पिंपल्स को जड़ से खत्म करते हैं और स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं।
✓सेब का सिरका में एंटी-डायबिटीक गुण भी होते हैं, जो डायबिटीज के खतरों को कम करने में मदद करते हैं।
✓ सेब के सिरके में कई पोषक तत्व पाएं जाते है, जो हेल्थ के बेहतर है। इस सिरके में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते है, जो नसों में होने वाली सूजन को कम करते हैं।
✓ नियमित रुप से खाली पेट गुनगुने पानी के साथ सेब का सिरका लेने से कोलेस्ट्रॉल काफी हद तक कंट्रोल हो जाता है। यह खराब कोलेस्ट्रॉल तो खत्म कर देता है।
✓अगर आपके सीने में जलन है, आप एसिडिटी से परेशान हैं तो तो हर सुबह खाली पेट गुनगुने पानी के साथ सेब का सिरका जरुर लें।
✓ गले में खराश की स्थिति में भी सेब का सिरका का सेवन करे। गले की खराश और गले में होने वाले दर्द को यह शर्तिया कम करेगा।