Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Life style: क्या आप जानते हैं आपकी आदतें ही बतलाती है आपकी पर्सनालिटी के बारे में

Life style: क्या आप जानते हैं आपकी आदतें ही बतलाती है आपकी पर्सनालिटी के बारे में

Share this:

Your personality : यक़ीन मानिये आपकी हर छोटी सी छोटी आदतों से आपकी पर्सनालिटी के बारे में जाना जा सकता हैं। आपका हाव-भाव, आपकी पसंद और आपका व्यवहार आपकी पर्सनालिटी का आईना है। इन्हीं बातों से ही यह भी स्पष्ट हो जाता है कि हर किसी की पर्सनालिटी यानी व्यक्तित्व अलग होता है। इसके आधार पर ही किसी के पर्सनालिटी को लेकर लोग एक तरह की अवधारणा बना लेते है। आइए जानते हैं उन आदतों के बारे में जिससे पता चलता है आपकी पर्सनालिटी के बारे में–

आपके चलने का स्टाइल

आपके चलने का अंदाज आपकी पर्सनालिटी के बारे में बहुत कुछ बता देता है। आपका स्टाइल आपकी पर्सनालिटी को गुड या बैड बना सकता है। एक्सपर्ट्स बारीकी से इसके आधार पर आपके व्यक्तित्व का विश्लेषण कर लेते है। उनके मुताबिक जैसे जो कंधों को पीछे करके, चेस्ट को आगे और सिर को ऊंचा करके चलते हैं उन्हें सामजिक आदमी माना जाता है। एक्सपर्ट मानते हैं कि जो व्यक्ति शांत स्वभाव वाला होता है वह थोड़ा धीरे और नीचे की ओर देखते हुए चलता है।

आपका किसी से हाथ मिलाने का तरीका

हैंड शेक करने के स्टाइल से आपकी पर्सनालिटी को समझा जा सकता है। मतलब जब आप किसी से मिलते है हाथ मिलाते है, सबसे पहले उसी अंदाज से उस व्यक्ति के सामने आपका प्रभाव पड़ता है। कहा भी जाता है कि फर्स्ट इंप्रेशन ईज लास्ट इंप्रेशन। आपका हाथ मिलाने का तरीका आपके बारे में बहुत कुछ बताता है क्योंकि इसका संबंध आपकी पर्सनालिटी से जुड़ा हुआ होता है। एक्सपर्ट बताते हैं कि सही ढंग से हाथ मिलाने वाले इमोशनली पॉजिटिव, कॉन्फिडेंट और कम बोलने वाले होते हैं।

आपके जूते की पसंद

जब भी कोई किसी से मिलता है तब उसकी नजर मिलने वाले के चेहरे के बाद उसके शूज पर ही जाती है। इसे हम ह्यूमन साईकॉलाजी भी कहते हैं। एक्सपर्ट भी मानते है कि किसी की पर्सनालिटी समझने के लिए सबसे पहले उसके शूज देखे जाते हैं। कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके लिए गुड लुक्स पर्सनालिटी के लिए बेटर सेंस के हिसाब से पहना गया शूज काफी मायने रखता है। अतः अच्छे पर्सनैलिटी के लिए शूज पहनने की आदत डाले। इसलिए शूज सिलेक्ट करते समय अपने प्रोफेशन एवं ड्रेसिंग सेंस का ध्यान रखे। जो आपके व्यक्तित्व को उम्दा बनाएगा। 00

टॉयलेट पेपर रोल करने के स्टाइल से भी होती है पहचान

एक्सपर्ट पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए टॉयलेट पेपर रोल करने के स्टाइल के आधार पर भी जज करते है। आमतौर पर इसे समझना मुश्किल है कि भला टॉयलेट पेपर से कैसे पर्सनालिटी जज हो सकता है? दरअसल पेपर रोल करने के लिए इसे सही से लटकाना बहुत जरूरी है। उस पेपर के लटकाने के स्टाइल से पॉजिटिवीटी या नेगेटिविटी का पता चलता है। यदि यह हाथ की पहुंच से ऊपर होता या ज्यादा नीचे लगाते हैं तो इससे एक तरह की नेगेटिविटी का पता चलता है।

Share this: