Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Life style: आपके व्यक्तित्व का आईना है आपका बाहरी आवरण, आपकी चाल, मिलने-जुलने का तरीका

Life style: आपके व्यक्तित्व का आईना है आपका बाहरी आवरण, आपकी चाल, मिलने-जुलने का तरीका

Share this:

Good Habits : मनोविज्ञान की मानें तो व्यक्तित्व आपके आंतरिक और वाह्य गुणों का समेकित स्वरूप है, जो आपके बारे में बहुत कुछ बता जाता है। आपकी चाल, बैठने का अंदाज मिलने-जुलने का तरीका, पहनावा-पोशाक, आपकी पसंद आपके व्यक्तित्व को प्रभावित और समाज में आपको एक स्थान दिलाता है। यूं तो हर किसी का व्यक्तित्व अलग होता है, लेकिन इसमें सुधार की गुंजाइश बनी रहती है और अगर आप चाहें तो इसमें क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकते हैं, बस आपकी इच्छा होनी चाहिए। आइए आज इसी संदर्भ में चर्चा करें…

  • क्या आपको पता है आपके चलने का अंदाज आपके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ कह जाता है। विशेषज्ञ इससे से भी आपके व्यक्तित्व का विश्लेषण कर लेते हैं। जैसे जो कंधों को पीछे, चेस्ट को आगे और सिर को ऊंचा करके चलता है, उन्हें सामजिक माना जाता है। इसी तरह जो शांत स्वभाव के होते हैं, वह थोड़ा धीरे और नीचे की ओर देखते हुए चलता है।
  • आपके हाथ मिलाने के तरीके से भी आपके व्यक्तित्व को आंका जा सकता है। मतलब हाथ मिलाने के आपके तरीकों से सामने वाले व्यक्ति पर आपके संदर्भ में स्पष्ट छवि बनती है। विशेषज्ञ बताते हैं कि सही ढंग से हाथ मिलाने वाले संवेगात्मक, सकारात्मकता से भरपूर, कॉन्फिडेंट और कम बोलने वाले होते हैं।
  • जूते भी आपके व्यक्तित्व के आईने होते हैं। जब भी कोई किसी से मिलता है तो पहले उसकी नजर चेहरे और इसके तुरंत बाद उसके जूते पर जाती है। इसे ह्यूमन साईकॉलाजी भी कहना गलत नहीं होगा। कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनके लिए गुड लुक्स पर्सनालिटी के लिए बेटर सेंस के हिसाब से पहने गए जूते काफी मायने रखते हैं। खासकर नौकरियों के लिए इंटरव्यू में इसकी महत्ता से हम और आप अच्छी तरह से वाकिफ हैं। इसलिए जूते के चयन में विशेष ख्याल रखें। यही बात आपके कपड़े के साथ भी है। ये निश्चित तौर पर आपके व्यक्तित्व को उम्दा बनाता है।
  • और तो और टॉयलेट पेपर को रोल करने के स्टाइल से भी विशेषज्ञ आपके व्यक्तित्व का अंदाजा लगा बैठते हैं। दरअसल, पेपर रोल करने के लिए इसे सही से लटकाना बहुत जरूरी होता है। उस पेपर के लटकाने के स्टाइल से भी सकारात्मकता और नकारात्मकता का पता चलता है। यदि वह हाथ की पहुंच से ऊपर या ज्यादा नीचे हो तो इससे नकारात्मकता झलकता है। यही बात घर की साज-सज्जा और आंतरिक व्यवस्था के साथ भी है।

Share this: