lifestyle: Do not throw out old sweaters, many attractive items can be made from them : स्वेटर जब पुराने पड़ने लगते हैं, तो उन्हें बेजरूरत की चीज समझा जाने लगता है। लेकिन, यह समझ गलत है। यदि आपका स्वेटर पुराना हो गया है, तो आप उसकी मदद से एक स्टाइलिश टोट बैग बना सकते हैं। इसके लिए आपको अपने स्वेटर को टोट बैग के साइज में काट लें और फिर स्टिच कर लें। बैग के हैंडल के लिए आप स्वेटर के स्लीव्स का इस्तेमाल करें।
जब मौसम बदलता है, तो ऐसे में हम उसी के अनुसार कपड़ों का इस्तेमाल करते हैं। ठंड के दिनों में स्वेटर तो हम सभी पहनते हैं, लेकिन हर साल कुछ पुराने स्वेटर को हम बाहर कर देते हैं। ये स्वेटर या तो हमें फिट नहीं आते हैं या फिर उन्हें पहनने का हमारा मन ही नहीं करता है। हो सकता है कि इस साल भी आपने कुछ ऐसे ही स्वेटर निकाले हों। लेकिन, उन्हें बाहर करने के बजाय आप कई अन्य तरीकों से इस्तेमाल में ला सकते हैं। जानिए, वे तरीके क्या हैं…
बनायें स्टाइलिश टोट बैग
यदि आपका स्वेटर पुराना हो गया है, तो आप उसकी मदद से एक स्टाइलिश टोट बैग बना सकते हैं। इसके लिए आपको अपने स्वेटर को टोट बैग के साइज में काट लें और फिर स्टिच कर लें। बैग के हैंडल के लिए आप स्वेटर के स्लीव्स का इस्तेमाल करें। यदि आप इस टोट बैग को और भी स्टाइलिश बनाना चाहते हैं, तो इसमें पैच वर्क या बटन आदि का इस्तेमाल किया जा सकता है।
बनायें वास कवर
आप पुराने स्वेटर की मदद से एक वास कवर भी बना सकते हैं। इससे आपके घर में रखा वास और भी अधिक खूबसूरत नजर आता है। बस, आप वास के चारों ओर स्वेटर से कवर करें। फिर आप सुतली या रिबन से सिक्योर करें। आप इसमें खूबसूरत फूल लगायें और अपने कमरे की खूबसूरती में चार-चांद लगायें।
बनायें हेडबैंड
यदि आपके पास पुराने स्वेटर हैं, तो आप उनकी मदद से कई अलग-अलग खूबसूरत हेडबैंड बना सकते हैं। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप स्वेटर से स्ट्रिप्स काटें। फिर आप इससे हेडबैंड तैयार करें। इसे और भी स्टाइलिश बनाने के लिए आप बटन या बो आदि का इस्तेमाल करें।
बनायें लेग वार्मर
सर्दी के दिनों में पैरों को ठंड से बचाने के लिए हम लेग वार्मर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, यदि आपके पास पुराने स्वेटर हैं, तो आप उनकी स्लीव्स को काट कर उससे ही लेग वार्मर बना सकते हैं और उसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
तैयार करें तकिये के कवर
पुराना स्वेटर आपके बेड पर रखे तकिये को भी पूरी तरह से बदल सकता है। इसके लिए आप स्वेटर को तकिये के साइज के अनुसार पैटर्न में काटें और फिर उन्हें सिल दें। इस तरह आप कई तरह के मिक्स एंड मैच तकिये के कवर बना कर तैयार कर सकते हैं।