Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

जिद्दी दाग हटाएं, घर के गद्दे यूं चमकाएं

जिद्दी दाग हटाएं, घर के गद्दे यूं चमकाएं

Share this:

Lifestyle, home remedy, Remove stubborn stains, make your mattress shine like this : साफ-सफाई भला किसे पसंद नहीं। चाहे आप खाना खा रहे हों, नहा रहे हों या सो ही क्यों नहीं रहे हों- स्वच्छता हर किसी को अच्छा लगता है। यह सकारात्मक ऊर्जा का वाहक है। आज हम जीवन के अभिन्न अंग उस गद्दे की बात करेंगे, जिसपर सोकर आप पूरे दिन की थकान मिटाते हैं। ऐसे में उसे साफ-सुथरा रखना हमारा दायित्व है। स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यह जरूरी है। ऐसे भी बेड का चादर जहां आप हर दिन सोने से पहले साफ करते हैं, उसे झाड़ते हैं, परंतु उसके ठीक नीचे पड़े गद्दे पर आप अपेक्षाकृत ध्यान नहीं दे पाते हैं। गद्दे अगर रुई वाले हैं और उसपर महीन सिलाई है तो आप देखेंगे कि सिलाई के इर्द-गिर्द धूल जमे हैं। कई बार हम चादर भी उसीपर झाड़ देते हैं, जिससे डस्ट जमा होता रहता है। इससे बैक्टीरिया पैदा होता है, जो जाने-अनजाने में हमें हानी पहुंचाता है। जिन लोगों को धूल से एलर्जी है, उन्हें इससे एक्जिमा, सर्दी-खांसी और सांस से संबंधित बीमारियां हो सकती है। अगर धूलकण काफी दिनों से जमें हैं तो यह बदबू के कारण भी बनते हैं। कई बार चाय आदि जैसे लिक्विड पदार्थ भी उसपर गिरे होते हैं, जो अच्छे नहीं लगते। अच्छी नींद के लिए गद्दे का साफ-सुथरा रहना बहुत ही जरूरी है। आखिर वर्षों से बिछे इन गद्दों को कैसे चमकाएं, आइये जानते हैं कुछ टिप्स…

नीम की पत्तियां औषधीय गुणों से भरी हैं

नीम की पत्तियां औषधीय गुणों से भरी-पड़ी हैं। यह कीटाणु नाशक भी है। ऐसे में इनकी पत्तियां रातभर पानी में छोड़ दें। सुबह इस पानी से गद्दे को रगड़कर साफ कर लें, फिर उसे सूखा दें। इससे जहां कीटाणु और बैक्टीरिया का सफाया हो जाएगा, वहीं बदबू भी जाती रहेगी। अगर आपसे इतना कुछ करना संभव नहीं है तो गद्दे पर नीम की पत्तियां ही निर्धारित मात्रा में रख दें, असर वही होगा।

कास्टिक सोडा का करें इस्तेमाल

अगर गद्दे पर धब्बे हों तो ये बुरे लगते हैं। ऐसे में क्या करें। जहां-जहां दाग हैं, वहां-वहां कास्टिक सोडा छिड़क दें और उड़े आधे घंटे तक छोड़ दें। इसके बाद उसे रगड़ दें, आपका गद्दा चमक उठेगा। अगर गद्दा ज्यादा गंदा है तो कास्टिक सोडे में नींबू का रस मिलाकर उसका पेस्ट तैयार कर लें और उस धब्बे पर इस पेस्ट को लगाकर रगड़ दें, धब्बे गायब।

नींबू का रस

गद्दों से जिद्दी दाग हटाने के लिए आप यह घरेलू नुस्खा भी अपना सकते हैं। स्प्रेयुक्त एक बोतल में नींबू के रस लें, उसमे लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदें, एक कप हाइड्रोजन और दो चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें। इस मिश्रण को गद्दे पर छिड़क दें और किसी टॉवल से रगड़ दें और गद्दे को सूखने दें। फिर खुद ही इसके असर देख लें।

Share this: