You too have trouble in cleaning the cooler water! then follow this method, Lifestyle : गर्मी क मौसम में घरों में कूलर चलने लगता है। अक्सर कूलर रखनेवाले लोग पानी गंदा होने की वजह से परेशान हो जाते हैं। कूलर को साफ करने के दो दिन बाद ही पानी पीले रंग का नजर आने लगता है। आप इन हैक्स के जरिये कूलर को साफ करते हैं। देशभर में भीषण गर्मी में पड़ रही है। इस दौरान सभी के घरों में एसी, पंखे, कूलर का इस्तेमाल हो रहा है। गर्मी इतनी हो रही है कि लोगों ने अपने घरों में एसी भी लगाना शुरू कर दिया है। लेकिन, आज भी कई घरों में कूलर का प्रयोग हो रहा है। अब हर कोई एसी नहीं खरीद सकता है, क्योंकि ये काफी महंगे होते हैं, बिजली भी अधिक खाते हैं। इसी वजह से लोग कूलर लेना ही अधिक पसंद करते हैं।
कूलर का पानी इस तरह से करें साफ
अक्सर कूलर का पानी दो दिन में ही पीला नजर आने लगता है। दरअलस, इसके पीछे वजह होती है कूलर की घास। कूलर की घास यदि गंदी है, तो पानी गंदा होगा। कूलर की हवा ठंडी रखने के लिए घास को लगाया जाता है। जब कूलर चलता है, तो पानी घास से होते हुए फिर से पानी में मिल जाता है। इससे घास पर जमी गंदगी पानी में मिल जाती है। वहीं, आप कूलर के पानी को साफ रखना चाहते हैं, तो घास को अच्छे से धो लें। इससे पानी गंदा नहीं होता।
दूसरा तरीका
कूलर का पानी गंदा होने की वजह यह है कि लोग सही से कूलर की सफाई नहीं करते हैं। यदि कूलर के पंखे या पत्तियों पर गंदगी जमी हुई है, तो यह हवा के साथ उड़ कर पानी में समा जायेगी। कूलर की सफाई ढंग से करें, तो आपके कूलर का पानी जल्दी गंदा नहीं होगा।
कूलर का पानी निकालने का तरीका
इसके लिए आप सबसे पहले कूलर का स्विच ऑफ करें। अब कूलर का एक तरफ से ढक्कन उतारें। इसके बाद कूलर के बीच में जो पम्प के साथ पाइप लगी हुई है, उसे ऊपर की तरफ से निकाल दें। इस बात का ध्यान रखें कि पाइप नीचे की तरफ पम्प से लगी रहनी चाहिए। फिर आप एक बाल्टी कूलर के नीचे रखें और पाइप को बाल्टी में डाल दें। अब कूलर को ऑन करें, आप देखेंगे पानी बाल्टी में आने लगेगा। यह पम्प की वजह से हो रहा है। जब आप कूलर चलाते हैं, तो पाइप ऊपर की तरफ लगी रहती है। इस पाइप की मदद से ही पानी कूलर की चारों तरफ लगी घास पर जाता है। क्योंकि, आप ने पाइप को ऊपर से निकाल कर बाल्टी में डाल दिया है, तो इससे पानी ऊपर जाने के बजाय बाल्टी में गिर रहा है।
ध्यान योग्य बात
जब पानी पम्प तक पहुंच जाये, तो कूलर का स्वीच बंद कर दें और पानी मग या ग्लास की मदद से निकाल लें। यदि पम्प से पानी नीचे चला जायेगा, तो मोटर जल सकती है। इसलिए जब तक मोटर तक पानी रहे, तब तक आप इस तरह पानी साफ कर सकते हैं।