Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

मुजफ्फरपुर में बंधक बनाकर मां-बेटी को पीटा, पुलिस टीम पर हमला

मुजफ्फरपुर में बंधक बनाकर मां-बेटी को पीटा, पुलिस टीम पर हमला

Share this:

आर्केस्ट्रा ग्रुप में युवती का काम करना ग्रामीणों को लगा नागवार, देवरिया थाना क्षेत्र के बंगरा गांव की घटना, पुलिस कर्मियों को खदेड़ा

Muzaffarpur news : आर्केस्ट्रा ग्रुप में डांसर के रूप में युवती के काम करने से नाराज गांव के कुछ लोगों ने पेड़ से बांधकर उसकी मां की पिटाई की। सुबह में बेटी के पहुंचने पर उसे भी नहीं बख्शा। आर्केस्ट्रा ग्रुप में नहीं जाने की कसम खाने के बाद भी उसकी पिटाई होती रही। इसी बीच सूचना पर पहुंची पुलिस से भी कानून को हाथ में लेने वाले लोग भिड़ गए और ईंट-पत्थर से गाड़ी पर हमला कर दिया। एएसआइ की पिस्टल व महिला पुलिसकर्मी का मोबाइल छीनने का प्रयास किया गया। पथराव में पुलिस वाहन का शीश टूट गया है। पुलिस कर्मियों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। देवरिया थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में बुधवार की दोपहर की यह घटना बताई गई है।

बताया जाता है कि परिवार की तंगी हालत देख बंगरा गांव की युवती निभा कुमारी पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया स्थित एक आर्केस्ट्रा ग्रुप में डांसर का काम करने लगी। ग्रामीणों को यह बात नागवार गुजरी। आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार की रात डांसर युवती के घर पर धावा बोल दिया। पेड़ से बांध कर उसकी मां की बेरहमी से पिटाई की। जानकारी मिलते ही बुधवार की दोपहर जैसे ही युवती घर पहुंची, ग्रामीणों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। अब डांस ग्रुप में नहीं जाने की कसम खाने के साथ युवती ग्रामीणों से माफी मांगने लगी। बावजूद इसके उसकी पिटाई होती रही। किसी तरह जान बचा युवती ने घटना की जानकारी डायल 112 पर दी। सूचना पर डायल 112 की पुलिस टीम स्थानीय मुखिया पति पुरुषोत्तम राय और सरपंच पति मदन तिवारी के साथ घटनास्थल पर पहुंची। जन प्रतिनिधियों के साथ पहुंचते ही ग्रामीण आक्रोशित होकर पुलिस वाहन पर लाठी-डंडा और ईंट पत्थर से हमला करने लगे। आरोप है कि पुलिस टीम के एएसआइ उपेंद्र कुमार यादव की पिस्टल और महिला सिपाही चांदनी कुमारी का मोबाइल छीनने का प्रयास किया गया। उपद्रवियों ने पुलिस वाहन के पीछे का शीशा लाठी-डंडा और ईंट पत्थर से हमला कर तोड़ दिया। पुलिस कर्मियों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। उपद्रवियों का मनोबल इतना बढ़ा था कि पुलिस को खदेड़ने के बाद मुखिया पति और सरपंच पति पर भी लाठी-डंडे से हमला कर दिया।  वाहन पर पथराव व पुलिसकर्मियों को खदेड़ने की खबर मिलते ही अपर थानाध्यक्ष अमरेश कुमार, दिलीप कुमार, भिखारी प्रसाद पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, किंतु उपद्रवी तब तक भाग चुके थे। अपर थानाध्यक्ष बताया कि सीसी कैमरे के फुटेज से पहचान कर पुलिस की पिस्टल छीनने का प्रयास, मोबाइल छीनने, मारपीट करने और सरकारी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर देने के आरोप में दो दर्जन को नामजद और एक सौ अज्ञात महिला-पुरुषों के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Share this:

Latest Updates