Patna News : पूर्व मंत्री व लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव के 12 वर्षों से प्रेम संबंध को लेकर जारी विवाद में अब पूर्णिया सांसद पप्पू भी कूद गए है। पप्पू यादव ने सोमवार को कहा कि तेज प्रताप यादव ने कुछ भी गलत नहीं किया है। लालू प्रसाद को यह बात स्वीकार करनी होगी कि उनके पुत्र ने ईमानदारी पूर्वक अपने संबंधों को स्वीकार किया है। अपने संबंधों को दुनिया के सामने लेकर आए। वे सोमवार को मीडिया से बात कर रहे थे।
पप्पू यादव ने कहा कि याद कीजिये एक बार बिल गेट्स ने स्वीकार किया था कि उनसे भूल हुई है। लेकिन तेज प्रताप यादव से कोई भूल नहीं हुई है। उन्होंने अपने प्रेम को सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है। अब अगर लालू प्रसाद उन्हें पार्टी से या परिवार से अलग किया है तो लालू प्रसाद को इस पर विचार करना चाहिए क्या आखिर किस राजनीतिक महत्वाकांक्षा की वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है।
तेज प्रताप के समर्थन में उतरे सांसद पप्पू यादव

Share this:
Share this:


