Ahmedabad news : गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने पोरबंदर से एक आरोपित को पकड़ा है, जिस पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है। आरोपित युवक कोस्ट गार्ड के शिप की मूवमेंट समेत उसके इक्विपमेंट आदि की जानकारी पाकिस्तान की किसी रिया नाम की युवती को भेजता था। आरोपित पोरबंदर रहनेवाला है।
एटीएस के एसपी के सिद्धार्थ ने शनिवार को अहमदाबाद में पत्रकारों को बताया कि पंकज कोटिया नामक आरोपित की संदिग्ध गतिविधियों को लेकर उस पर पिछले 02 महीने से निगरानी रखी जा रही थी। आरोपित के खिलाफ मिली सूचना के सही पाये जाने पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी, तो कई जानकारी सामने आयी। आरोपित पोरबंदर का रहनेवाला है और एक तम्बाकू फैक्टरी में काम करता है। इसके अलावा वह पिछले एक साल से कोस्टगार्ड की शिप पर वेल्डिंग का काम कर रहा था। इस दौरान उसने अपना एक फोटो कोस्टगार्ड की शिप के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया था।
पाकिस्तान निवासी रिया नाम की युवती से दोस्ती थी
एटीएस के एसपी ने बताया कि सोशल मीडिया के फोटो के आधार पर पाकिस्तान निवासी रिया नाम की किसी युवती ने उसके साथ दोस्ती की। आरोपित पिछले आठ महीने से रिया को उसके वाट्सएप नम्बर पर कोस्टगार्ड से सम्बन्धित जानकारी शेयर किया करता था। इस दौरान आरोपित पंकज कोटिया ने रिया को शिप की मूवमेंट से संबंधित जानकारी, शिप में लगे इक्विवपमेंट एवं अन्य जानकारियां भी दीं। इसके एवज में आरोपित पंकज को अलग-अलग बैंक खातों के जरिये कुल 26 हजार रुपये प्राप्त हुए हैं। एटीएस ने आरोपित का मोबाइल जब्त कर जांच के लिए भेजा है। जांच में यह भी पता चला है कि रिया का मोबाइल नमबर भी भारत का है। पुलिस यह जांच में जुटी है कि भारत का सिमकार्ड रिया तक कैसे पहुंचा।