New Delhi news : वक्फ (संशोधन) विधेयक पर संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी को समिति की बैठक में भाग लेने से एक दिन के लिए निलंबित कर दिया है। यह निर्णय आज संसद भवन में जेपीसी की बैठक के दौरान उनके अभद्र व्यवहार के बाद समिति के अध्यक्ष ने लिया।
सूत्रों के अनुसार वक्फ (संशोधन) विधेयक पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी को एक दिन के लिए निलम्बित करने के प्रस्ताव के समर्थन में जेपीसी के 10 सदस्यों ने वोट डाले, जबकि विरोध में 08 वोट पड़े। बैठक के बाद पत्रकारों के बातचीत में समिति के अध्यक्ष जगदम्बिका पाल ने कहा कि उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को घटना से अवगत करा दिया है। यह एक बड़ी घटना थी और पहली बार हमें मजबूरी में बैठक स्थगित करनी पड़ी। लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।