▪︎ जम्मू-कश्मीर देश का मुकुट है, मैं चाहता हूं कि यह मुकुट और अधिक सुन्दर और समृद्ध बने
▪︎ विकसित भारत का सपना तब साकार होगा, जब इसका मुकुट कश्मीर प्रगति के रत्नों से सजेगा
Jammu kashmir News: पिछले 10 वर्षों से जम्मू-कश्मीर में शांति और तरक्की का माहौल है, उसका फायदा हम टूरिज्म सेक्टर में देख रहे
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में सोनमर्ग जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 21वीं सदी का जम्मू-कश्मीर आज विकास की नयी गाथा लिख रहा है। उन्होंने कहा कि पहले के मुश्किल दिनों को पीछे छोड कर हमारा कश्मीर अब फिर से धरती का स्वर्ग होने की पहचान वापस पा रहा है। इसके विकास से ही विकसित भारत का सपना साकार होगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर देश का मुकुट है। मैं चाहता हूं कि यह मुकुट और अधिक सुन्दर और समृद्ध बने। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का सपना तब साकार होगा, जब इसका मुकुट कश्मीर प्रगति के रत्नों से सजेगा। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों से जम्मू-कश्मीर में शांति और तरक्की का माहौल है। उसका फायदा हम टूरिज्म सेक्टर में देख रहे हैं। साल 2024 में दो करोड़ से अधिक टूरिस्ट जम्मू-कश्मीर आये हैं। यहां सोनमर्ग में भी 10 साल में 06 गुना ज्यादा टूरिस्ट बढ़े हैं। इसका लाभ यहां की जनता को हुआ है।
प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग का जिक्र किये बगैर कहा, ‘आप निश्चिंत रहिए, यह मोदी है। अगर वह कोई वादा करता है, तो उसे निभाता भी है। हर काम का एक समय होता है और सही समय पर सही काम होनेवाला है।’
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा कार्यक्रम में अपने भाषण के दौरान जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग के तुरंत बाद आयी है।
सोनमर्ग सुरंग को जम्मू-कश्मीर की पुरानी मांग बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस सुरंग से सोनमर्ग के साथ-साथ कारगिल और लेह के लोगों का जीवन बहुत आसान होगा। केन्द्र में हमारी सरकार बनने के बाद ही 2015 में सोनमर्ग सुरंग के वास्तविक निर्माण का काम शुरू हुआ था। मुझे खुशी है कि इस सुरंग का काम हमारी ही सरकार में पूरा भी हुआ है। मेरा हमेशा मंत्र रहा है कि जो भी हम शुरू करेंगे, उसका उद्घाटन भी हम ही करेंगे।
सोनमर्ग सुरंग सर्दियों के दौरान सोनमर्ग की कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी
उन्होंने कहा कि सोनमर्ग सुरंग सर्दियों के दौरान सोनमर्ग की कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी। यह सोनमर्ग और क्षेत्र में पर्यटन को नये पंख देगी। जल्द ही जम्मू और कश्मीर में कई सड़क और रेल सम्पर्क पूरे होनेवाले हैं। कश्मीर भी रेल से जुड़नेवाला है। अस्पताल बन रहे हैं, कॉलेज बन रहे हैं। यह नया जम्मू-कश्मीर है। प्रधानमंत्री ने कश्मीर के हालात बदलने का श्रेय यहां की जनता को भी दिया। उन्होंने कहा कि अब लोग रात के समय भी लाल चौक पर आइसक्रीम खाने जा रहे हैं। रात के समय भी वहां बड़ी रौनक रहती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल अक्टूबर में जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में जेड-मोड़ सुरंग के पास आतंकवादी हमले में मारे गये 07 लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
आज पंजाब समेत पूरा उत्तर भारत लोहड़ी की उमंग से भरा है
प्रधानमंत्री ने आज के दिन को खास बताते हुए कहा कि देश के हर कोने में उत्सव का माहौल है। आज से ही प्रयागराज में महाकुम्भ आरम्भ हो रहा है। करोड़ों लोग वहां पवित्र स्नान के लिए उमड़ रहे हैं। आज पंजाब समेत पूरा उत्तर भारत लोहड़ी की उमंग से भरा है। यह समय उत्तरायण, मकर संक्रांति, पोंगल जैसे कई त्योहारों का है। उन्होंने देश और दुनिया में इन त्योहारों को मना रहे सभी लोगों शुभकामनाएं दीं।
वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में भारत की प्रगति का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत प्रगति की नयी ऊंचाइयों की ओर बढ़ चला है। देश का हर नागरिक 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में जुटा हुआ है। यह तभी सम्भव है, जब हमारे देश का कोई भी हिस्सा, कोई भी परिवार प्रगति और विकास में पीछे न छूटे। इसके लिए हमारी सरकार पूरी लगन और ‘सबका साथ, सबका विकास’ की भावना के साथ दिन-रात काम कर रही है। जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश के 04 करोड़ से ज्यादा गरीबों को पक्के घर मिल चुके हैं। आनेवाले समय में गरीबों को 03 करोड़ और नये घर मिलनेवाले हैं। आज भारत में करोड़ों लोगों को मुफ्त इलाज मिल रहा है। इसका बहुत बड़ा लाभ जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी हुआ है। युवाओं की शिक्षा के लिए देशभर में लगातार नये आईआईटी, नये आईआईएम, नये एम्स, नये मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निकल कॉलेज बनाये जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में भी पिछले 10 सालों में अनेक शिक्षण संस्थान बनाये गये हैं।