New Delhi news : राष्ट्रीय महिला आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष विजया रहाटकर ने मंगलवार को अपना कार्यभार सम्भाल लिया। रहाटकर ने सरिता विहार स्थित कार्यालय में कार्यभार सम्भालने के बाद मीडिया से बात की। उन्होंने इस अहम जिम्मेदारी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह आयोग के अच्छे काम को आगे लेकर जायेंगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों की बढ़ती संख्या सभी के लिए चिन्ता का विषय है। इससे सख्ती से निपटा जायेगा। ऐसी विकृत मानसिकता वाले लोग, जो महिलाओं के खिलाफ अपराध करते हैं, उन्हें शीघ्र सजा मिलनी चाहिए। इसके साथ उन्हें ऐसा कोई भी अपराध करने के बारे में सोचने से पहले परिणाम का डर होना चाहिए, आयोग इस दिशा में काम करना जारी रखेगा। आरजी कर मामले में उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है।
विजया रहाटकर ने सम्भाला राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष का कार्यभार
Share this:
Share this: