Bihar News : बिहार के कटिहार जिले में एक 2 मंजिला स्कूल की बिल्डिंग देखते ही देखते भरभराकर गंगा नदी में समा गई। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कटाव के कारण पहले से क्षतिग्रस्त स्कूल की बिल्डिंग महज 5 सेकेंड में धराशायी होकर नदी में समा गई। मामला अमदाबाद प्रखंड क्षेत्र के झब्बू टोला का है। यहां उत्क्रमित मध्य विद्यालय झब्बू टोला का भवन 30 जुलाई की शाम को हो रहे कटाव के कारण गंगा नदी में समा गया।
इस स्कूल में पढ़ते हैं 990 विद्यार्थी
इस विद्यालय में 990 विद्यार्थियों का दाखिला हुआ है। इस विद्यालय के बाकी बचे भवन में पढ़ाई भी जारी है। इसके साथ ही इसी विद्यालय के प्रांगण में मदरसा मिस्बाह उल उलूम का भी संचालन होता है। इस सरकारी मदरसे में भी 264 छात्र पढ़ते हैं। लगातार हो रहे कटाव से ग्रामीण डरे सहमे हुए हैं।
आधा लटक रहा था विद्यालय का भवन
बता दें कि अमदाबाद प्रखंड क्षेत्र का बड़ा हिस्सा गंगा और महानंदा नदी के कटाव की जद में है। 1 साल पहले उत्क्रमित मध्य विद्यालय झब्बू टोला के भवन का बड़ा हिस्सा कटाव की जद में आ चुका था। इसके बाद से विद्यालय बंद था।