Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, Dausa news : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे हाईवे पर रविवार सुबह कार और ट्रक के बीच दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी और पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे हाईवे पर रविवार को बांदीकुई थाना क्षेत्र के उनबड़ा गांव के पास यह सड़क हादसा हुआ। बांदीकुई थाना पुलिस ने बताया कि कार में 08 लोग सवार थे और वे अहमदाबाद से हरिद्वार जा रहे थे। इसी बीच, जिले के बांदीकुई थाना क्षेत्र से गुजरनेवाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर उनबड़ा गांव के पास सुबह करीब 05 बजे एक आवारा सांड आ गया। इन परिस्थितियों में कार का नियंत्रण खो गया और सामने अचानक आये आवारा सांड से कार टकरा गयी। उसे सम्भलते ही कार ट्रक की चपेट में आ गयी। हादसे में पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गयी। वहीं, बच्चों समेत पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। वहीं, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।
भीषण हादसे की सूचना मिलने पर बांदीकुई थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एक्सप्रेस-वे हादसे का शिकार हुए पति-पत्नी और उनके मासूम बेटे के शव सड़क पर बिखरे पड़े थे। चारों तरफ खून फैला था। पुलिस ने एम्बुलेंस से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शवों को मर्चुयरी में रखवा दिया गया है। बांदीकुई थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गयी है। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिये जायेंगे। फिलहाल, घायलों का उपचार जारी है। पुलिस ट्रक की पहचान के लिए एक्सप्रेस-वे पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।