Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

देश के न्यायालयों में 04 करोड़ 40 लाख मामले लम्बित, 18 लाख से अधिक मामलों की फाइल रिकॉर्ड में नहीं

देश के न्यायालयों में 04 करोड़ 40 लाख मामले लम्बित, 18 लाख से अधिक मामलों की फाइल रिकॉर्ड में नहीं

Share this:

04 crore 40 lakh cases are pending in the courts of the country, more than 18 lakh cases are not in the file record, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : केन्द्र सरकार द्वारा न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों की जानकारी को एकजाई कराया गया है। रिपोर्ट के अनुसार देश में विभिन्न अदालतों में 04 करोड़ 40 लाख मामले लम्बित हैं। रिपोर्ट के अनुसार 91 लाख से अधिक मामलों में पुलिस द्वारा कार्यवाही पूरी नहीं करने के कारण लम्बित हैं। 75 लाख मामलों में वकीलों ने पेश होना छोड़ दिया है।10 लाख से अधिक वादियों ने तारीखों पर उपस्थित होना छोड़ दिया है। 10 लाख से अधिक प्रकरण 10 साल से ज्यादा पुराने हैं। लगभग 18 लाख प्रकरणों की फाइल न्यायालयों के पास उपलब्ध नहीं है। कई सालों तक केस लम्बित रहने के कारण अब फाइलें नहीं मिल रही हैं। फाइलों के डिजिटलीकरण करने के दौरान भी बहुत सारे प्रकरणों की फाइलें नहीं मिल रही हैं। रिकॉर्ड रूम से पुराने प्रकरणों की फाइल निकालना भी बड़ा मुश्किल हो रहा है।

41 लाख 793306 आरोपी भगोड़ा घोषित

41 लाख 793306 आरोपियों को अदालतों ने भगोड़ा घोषित कर रखा है। वह न्यायालय में पेश नहीं हो रहे हैं। 75 लाख 24694 मामलों में वकील पेश नहीं हो रहे हैं। 31 लाख 94616 मामलों में गवाह अदालत नहीं पहुंच रहे हैं।18 लाख 17771 मामलों का रिकॉर्ड नहीं मिल रहा है।17 लाख 80576 मामलों में प्रकरणों में जो दस्तावेज जमा होने थे, वह अभी तक जमा नहीं हो पाये हैं। इस कारण कार्रवाई रुकी हुई है। 10 लाख 17850 मामलों में पक्षकारों ने न्यायालय आना छोड़ दिया है। 05 लाख 79294 मामले में अपील की गयी है। 197414 मामले में वादी और उनके वारिशों की मौत हो चुकी है। 96491 मामलों में हाईकोर्ट द्वारा स्टे जारी किये जाने तथा अन्य कारणों से लगभग 30 लाख 5349 मामले अन्य कारणों से लंबित पड़े हुए हैं। केन्द्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट अब इस तरह के मामलों को सुलझाने के लिए आपस में विचार विमर्श करेंगे। सरकार और सुप्रीम कोर्ट की कोशिश है, कि अदालतों में मामलों का जल्द से जल्द निपटारा हो।

Share this: