होम

वीडियो

वेब स्टोरी

सुकमा में जादू-टोना के शक में प्रधान आरक्षक समेत 05 की हत्या, 05 गिरफ्तार

IMG 20240915 WA0383

Share this:

Sukama news: जिले के कोंटा थाना क्षेत्र के ग्राम एतकल में जादू-टोने के शक में ग्रामीणों ने एक ही परिवार के पांच लोगों को लाठी-डंडों से बेहरमी से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही सुकमा एसपी पुलिस बल और अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गये हैं। इस मामले में पुलिस ने 05ा आरोपितों को गिरफ्तार कर किया है।

कोंटा थाना क्षेत्र के एतकल ग्राम का मामला

जानकारी के अनुसार सुकमा जिले के कोंटा थाना क्षेत्र के ग्राम एतकल में एक परिवार पर गांव के लोग जादू टोना करने का शक करते थे। इसे लेकर ग्रामीणों ने एक ही परिवार के पांच सदस्यों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। ग्रामीणों ने मौसम कन्ना (60), उसकी पत्नी मौसम बिरी, मौसम बुच्चा (34), उसकी पत्नी मौसम अरजो (32) और करका लच्छी (43) को लाठी और डंडे से पीट-पीट कर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद कोंटा पुलिस मौके पर पहुंच गयी। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में इसी गांव के निवासी सवलम राजेश (21), सवलम हिड़मा, कारम सत्यम (35), कुंजाम मुकेश (28) और पोड़ियामि एंका को गिरफ्तार कर लिया है। इतनी बड़ी घटना की सूचना मिलने पर सुकमा एसपी भी अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गये हैं। साथ ही, कोन्टा एसडीएम शबाब खान भी मौके पर मौजूद हैं। फिलहाल, पुलिस इस मामले में आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।

इससे पहले छत्तीसगढ़ के बलोदाबजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के छरछेद गांव में भी 12 सितम्बर को इस तरह की एक सनसनीखेज वारदात हुई थी। यहां भी जादू टोने के शक में 04 लोगों की हत्या कर दी गयी थी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates