Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

महाराष्ट्र में 05 हजार 617 थर्ड जेंडर मतदाता

महाराष्ट्र में 05 हजार 617 थर्ड जेंडर मतदाता

Share this:

Mumbai news, Maharashtra news, election 2024 : महाराष्ट्र में इस वर्ष 5617 थर्ड जेंडर मतदाता लोकसभा के लिए मतदान करेंगे। यह जानकारी राज्य चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने दी है। जानकारी के अनुसार, सबसे ज्यादा तृतीयपंथी मतदाता ठाणे जिले में 1279 पंजीकृत किए गए हैं। मुंबई उपनगर जिले में 812 और पुणे में 726 तृतीय पंथी मतदाता पंजीकृत किए गए हैं। इसी तरह गोंदिया में 10, गढ़चिरौली में 9, हिंगोली में 7, भंडारा में 5 और सिंधुदुर्ग में 01 तृतीय पक्ष मतदाता पंजीकृत किए गए हैं। तीसरे पक्ष के कार्यकर्ता गौरी सावंत, प्रणीत हेट और जैनब पटेल चुनाव स्वयंसेवक के रूप में कार्य कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि 2004, 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान तृतीयपंथी मतदाताओं की अलग से एंट्री नहीं होती थी। 2014 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तीसरे पक्ष के मतदाताओं को पहली बार वोट देने का अधिकार मिला। 2014 के चुनावों के दौरान पहली बार पुरुष मतदाता, महिला मतदाता और तृतीयपंथी मतदाता के रूप में एक तीसरी श्रेणी बनाई गई थी। अब 2019 की तुलना में, तीसरे पक्ष के मतदाताओं की संख्या दोगुनी से अधिक हो गई है और ठाणे में तृतीयपंथी मतदाताओं की संख्या अधिक दर्ज की गई है। 2014 में इस तृतीयपंथी श्रेणी में 918 मतदाता पंजीकृत थे। पांच साल बाद 2019 में यह संख्या दोगुनी होकर 2,086 हो गई थी। इस वर्ष यह संख्या बढ़कर 5617 मतदाता तक पहुंच गई है। इसका मतलब यह है कि आज तीसरी पार्टियां भी वोट देने के अपने अधिकार के प्रति जागरूक हैं और मतदाता पंजीकरण के लिए आगे आ रही हैं।

Share this: