Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

कालिंदी एक्सप्रेस पलटने की साजिश में 06 संदिग्ध हिरासत में,घटनास्थल पर पहुंचे एटीएस आईजी

कालिंदी एक्सप्रेस पलटने की साजिश में 06 संदिग्ध हिरासत में,घटनास्थल पर पहुंचे एटीएस आईजी

Share this:

Kanpur news: कानपुर फरुर्खाबाद रेलवे ट्रैक पर शिवराजपुर स्टेशन के नजदीक एलपीजी गैस सिलिंडर और पेट्रोलियम बम आदि ज्वलनशील पदार्थ रख कर कालिंदी एक्सप्रेस को पलटने की साजिश की गयी थी। इससे रेलवे और पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है। सोमवार को एटीएस के आईजी नीलाब्जा चौधरी ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस छह संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। रेलवे ट्रैक पर जिस प्रकार ज्वलनशील पदार्थ रखा गया, उससे पुलिस को आशंका है कि यह आतंकी घटना हो सकती है।

ट्रेन प्रयागराज से चल कर कानपुर सेंट्रल होते भिवानी जा रही थी

प्रयागराज से चल कर कानपुर सेंट्रल और अनवरगंज स्टेशन होते कालिंदी एक्सप्रेस रविवार रात भिवानी की ओर जा रही थी। अभी वह शिवराजपुर स्टेशन से पहले ही पहुंच पायी थी कि चालक को रेलवे ट्रैक पर एलपीजी गैस सिलिंडर रखा हुआ दिखा।  इस पर चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया और ट्रेन की रफ्तार धीमी हो गयी। धीमी रफ्तार पर गैस सिलिंडर टकराया और वह दूर जा गिरा। अगले स्टेशन शिवराजपुर पर चालक ने विभाग को जानकारी दी कि शिवराजपुर स्टेशन के नजदीक इस तरह की घटना सामने आयी है और ट्रेन आगे के लिए कुछ देर बाद रवाना हो गयी। मामले को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर ओपी मीना की टीम ने मौके का मुआयना किया और वहां पर पेट्रोलियम बम व एक झोले में बारूद सहित अन्य संदिग्ध सामान देख कर उनके होश उड़ गये। मामला संदिग्ध होने पर रेलवे आरपीएफ और जीआरपीएफ की टीम व रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

घटनास्थल पर एलपीजी गैस सिलिंडर के अलावा एक झोले में बारूद और पेट्रोलियम बम सहित कई संदिग्ध सामान मिले

इधर, कमिश्नरेट पुलिस को सूचना दी गयी और जॉइंट पुलिस कमिश्नर हरिश्चंद्र देर रात पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर मिले संदिग्ध सामान को देख कर अधिकारी यह समझ गये कि यह आतंकी घटना हो सकती है। इस पर सोमवार को एटीएस के आईजी नीलाब्जा चौधरी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। एटीएस के आईजी ने बताया कि एलपीजी सिलिंडर भरा हुआ था और ट्रेन के इंजन की टक्कर से वह दूर जा गिरा। गनीमत रही कि वह फटा नहीं और हादसा होने से बच गया। घटनास्थल पर एलपीजी गैस सिलिंडर के अलावा एक झोले में बारूद और पेट्रोलियम बम सहित कई संदिग्ध सामान मिले हैं। फॉरेंसिक टीम साक्ष्य एकत्र कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। जॉइंट पुलिस कमिश्नर हरिश्चंद्र ने बताया कि छह संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही शहर आनेवाले जमातियों पर भी नजर रखी जा रही है। रेलवे के अधिकारियों ने शिवराजपुर थाने में तहरीर देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Share this: