होम

वीडियो

वेब स्टोरी

कांग्रेस विधायक के बेटे व करीबियों के ठिकानों से 1.42 करोड़ नकद और 32 बेनामी फ्लैट के दस्तावेज मिले

2f59b892 c7ad 4527 b0cc 01724af65184

Share this:

Chandigarh news: प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के ठिकानों पर करीब दो दिन तक सर्च आॅपरेशन चलाने के दौरान उनके बेटे और करीबियों के ठिकानों से 1.42 करोड़ रुपये की नगदी के साथ 32 बेनामी फ्लैट व जमीनों के दस्तावेत जब्त किये हैं। ईडी ने यह कार्रवाई सीबीआई की दर्ज एफआईआर के आधार पर की है।

शनिवार को ईडी से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस विधायक राव दान सिंह, उनके बेटे अक्षत राव तथा अन्य करीबियों के 16 ठिकानों पर सर्च आॅपरेशन 18 जुलाई से शुरू हो कर 19 जुलाई तक चला। इस दौरान हरियाणा के गुरुग्राम, महेंद्रगढ़ के अलावा, दिल्ली, झारखंड, जमशेदपुर में भी सर्च अभियान चलाया गया। ईडी की यह कार्रवाई एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड, उसके प्रमोटर गौरव अग्रवाल, मोहिंदर अग्रवाल और उनसे जुड़े महेंद्रगढ़ के विधायक राव दान सिंह, उनके बेटे अक्षत सिंह व उनकी सनसिटी प्रोजेक्ट्स प्रा. लिमिटेड और अन्य पर की गयी है।

सीबीआई ने इनके खिलाफ हेराफेरी, रुपया डायवर्ट करने, गबन, विश्वासघात, जालसाजी और धोखाधड़ी कर केनरा बैंक को 1392.84 करोड़ का नुकसान पहुंचाने पर एफआईआर दर्ज करायी थी। ईडी के अनुसार जांच में उन्हें पता चला कि उन्होंने अपने हिसाब-किताब में हेराफेरी की है। बैंक से लिए गये रुपयों को असुरक्षित कर्ज के रूप में दूसरी कम्पनियों में ले जाया गया। फर्जी लेन-देन किया गया और इस रुपये का जमीन आदि खरीदने में लॉन्ग टर्म निवेश किया गया। राव दान सिंह व उनके परिवार ने एएसएल कम्पनी से कर्ज लिया, लेकिन उसे फिर वापस नहीं किया। उसके बाद उसे माफ कर दिया गया। ईडी की टीम ने इस तलाशी अभियान के दौरान महेंद्रगढ़ के कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के बेटे और करीबियों के ठिकानों से 1.42 करोड़ का कैश जब्त किया है। इसके अलावा 32 बेनामी फ्लैट व जमीनें का भी ईडी को पता चला है। इसके अलावा कई लॉकर और ट्रस्ट के अलावा भी कई दस्तावेज बरामद किये गये हैं। पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates