पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के घुसुड़ी क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में दस लोगों की मौत हो गई है। करीब 30 लोग बीमार हैं, जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस घटना से आसपास के इलाके और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। इस मामले में पीड़ित परिवारों का दावा है कि जहरीली शराब पीने से इन लोगों की मौत हुई है। इस संबंध में पुलिस का कोई भी अधिकारी टिप्पणी करने से बच रहा है।
शराब पीने के बाद बिगड़ी सबकी स्थिति, शराब विक्रेता को कॉलेज में किया गिरफ्तार
इलाके के लोगों के मुताबिक मंगलवार रात प्रताप कर्मकार नाम के एक देसी शराब विक्रेता से शराब खरीदकर कई लोगों ने साथ बैठकर को शराब का सेवन किया था। कुछ देर में ही उनकी हालत बिगड़ने लगी। देखते ही देखते एक के बाद एक दस लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। करीब 30 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से कइयों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में देसी शराब विक्रेता प्रताप कर्माकर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जांच में जुटी पुलिस महकमा
बता दें कि जिस इलाके में यह घटना हुई है, वहां कई छोटे- बड़े कारखाने हैं। यहां भारी संख्या में मजदूर काम करते हैं। इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा गया है। पुलिस जांच में जुटी है। अभी मृतकों की पहचान उजागर नहीं की गई है। पुलिस के बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुटे हुए हैं। गौरतलब है कि इसके पहले बर्दवान में भी इसी तरह से जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की जान चली गई थी।