Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

उप्र के गोण्डा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 12 डिब्बे बेपटरी, दो की मौत, 20 घायल

उप्र के गोण्डा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 12 डिब्बे बेपटरी, दो की मौत, 20 घायल

Share this:

Lucknow news : उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले के झिलाही रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही ट्रेन (15904) के कम से कम 12 डिब्बे पटरी से उतर गये। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी है और कम से कम 20 लोग घायल हुए हैं। गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी के लिए रेलवे और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसा अपराह्न करीब ढाई बजे हुआ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्यों में तेजी लाने व घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिये हैं। योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को हर संभव सहायता पहुंचाने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर आसपास के जिलों के सभी अस्पतालों, सीएचसी और पीएचसी को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त के मुताबिक लखनऊ और बलरामपुर से एनडीआरएफ की एक-एक टीम गोंडा भेजी गयी है। ट्रेन हादसे में बचाव कार्य के लिए 05 एम्बुलेंस तैनात की गयी थीं और घटनास्थल पर और एम्बुलेंस भेजने के आदेश दिये गये हैं। घायलों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए तीन जिलों से एसडीआरएफ की टीमें भेजी गयी हैं।

सभी रेल मार्गों पर कवच टक्कर-रोधी प्रणाली स्थापित की जाये : मल्लिकार्जुन खड़गे

New Delhi news : उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने पूरे भारत में सभी रेल मार्गों पर कवच टक्कर-रोधी प्रणाली को शीघ्रता से स्थापित करने की मांग की है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना, हमारे विचार और प्रार्थनाएं घायलों के साथ हैं। एक महीने पहले सियालदह-अगरतला कंचनजंगा एक्सप्रेस के साथ एक मालगाड़ी की टक्कर में 11 लोगों की जान चली गयी थी। हमारी भारत सरकार से मांग है कि कवच टक्कर-रोधी प्रणाली को पूरे भारत में सभी रेल मार्गों पर शीघ्रता से स्थापित किया जाये।’

Share this: