Andhra Pradesh news, Train accident, National news, Indian Railway, passenger train, Visakhapatnam Raigarh passenger special train : रविवार की देर शाम आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में हुई ट्रेन दुर्घटना ने 13 लोगों को मौत की नींद सुला दिया। जबकि, बड़ी संख्या में यात्री घायल भी हुए हैं। घटना दो पैसेंजर ट्रेन के आपस में टकराने से हुई। बहरहाल, घायलों में से 29 लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है, जबकि मामूली रूप से घायल कई यात्रियों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। यह हादसा हावड़ा-चेन्नई लाइन पर हुआ।
एक ट्रेन ने दूसरे को पीछे से मारी टक्कर…और पटरी से उतर गए पांच डिब्बे
घटना पर फोकस करें तो विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन ने विशाखापत्तनम- पलासा पैसेंजर एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर कंटाकापल्ले और अलामंदा रेलवे स्टेशनों के बीच हुई। हादसे में दोनों ट्रेनें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। कम से कम पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना के बाद रूट पर कई ट्रनों को डायवर्ट किया गया। जबकि कुछ ट्रेनों को कैंसिल भी किया गया।
और सिग्नल चूक कर पार हो गई ट्रेन
शुरुआती जानकारी से पता चलता है कि टक्कर मानवीय गलती हुई है। सूत्रों के मुताबिक रायगढ़ा जाने वाली ट्रेन सिग्नल से आगे निकल गई। ट्रेन का ड्राइवर कथित तौर पर सिग्नल चूक गया और रेड सिग्नल पार कर गया। इस वजह से धीमी गति से आगे चल रही लोकल ट्रेन के साथ उसकी टक्कर हो गई। जोरदार टक्कर की वजह से ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। दुर्घटना के समय ट्रेनों में 200 से ज्यादा यात्री सवार थे। हादसे के बाद आसपास के लोग आए और स्थानीय प्रशासन की टीम राहत बचाव के लिए पहुंची। वाल्टेयर डिवीजन रेलवे मैनेजर, सौरभ प्रसाद ने हालात की गंभीरता को स्वीकार करते हुए कहा कि पीछे की ट्रेन सिग्नल से आगे निकल गई थी, जिसकी वजह से टक्कर हुई और आगे की ट्रेन के तीन डिब्बे और पीछे की ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए।
प्रधानमंत्री, रेल मंत्री और आंध्र प्रदेश सरकार ने की मुआवजे की घोषणा
घटना पर दुख जताते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पीड़ितों के लिए मदद का ऐलान किया है। उन्होंने मृतकों के परिवार के लिए 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल यात्रियों के लिए 2 लाख रुपए और मामूली घायलों के लिए 50,000 रुपए मदद राशी की घोषणा की। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने अधिकारियों को राज्य सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए और घायलों को 2 लाख रुपए का मुआवजा देने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने भी मृतकों के परिवार के लिए दो लाख और घायलों के लिए 50 हजार रुपए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से देने का ऐलान किया है।
इन हेल्पलाइन नंबरों पर ली जा सकती है हताहतों की जानकारी
कॉमर्शियल कंट्रोल (रेलवे): 82415
विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन (वीएसकेपी): 0891-2746330, 0891-2744619, 8500041670, 8500041671, 8106053052
विजयनगरम रेलवे स्टेशन (VZM): 08922-221206, 08922-221202
श्रीकाकुलम रोड रेलवे स्टेशन (सीएचई): 08942-286213, 08942-286245
नौपाड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन (एनडब्ल्यूपी): 0891-2885937, 9949555022