Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बस में लगी आग में 13 लोग जिंदा जले, 16 झुलसे

बस में लगी आग में 13 लोग जिंदा जले, 16 झुलसे

Share this:

Madhya Pradesh, National top news, new Delhi top news, national news, national update, national news  : जिले के बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार रात दोहाई मंदिर के पास एक डम्पर की टक्कर के बाद बस में लगी आग में 13 लोग जिंदा जल गये। डम्पर के चालक की भी आग की चपेट में आने से मौत हो गयी। जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है। हादसे में करीब 16 लोग झुलस गये, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, सिकरवार ट्रेवल्स की बस बुधवार रात आठ बजे गुना से आरोन जा रही थी। 32 सीटर बस में 30-35 यात्री सवार थे। रात करीब साढ़े आठ बजे आरोन रोड पर बजरंगगढ़ में दुहाई मंदिर के पास यह हादसा हुआ। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस और डम्पर में टक्कर के बाद बस पलट गयी और उसमें आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी। कई यात्रियों ने बस के दरवाजे, खिड़की से कूद कर जान बचायी। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं, लेकिन तब तक बस भीषण आग की चपेट में थी।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गयी। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन बस में आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं दिया। जानकारी मिलते ही गुना कलेक्टर तरुण राठी और पुलिस अधीक्षक विजय खत्री भी घटनास्थल पर पहुंच गये और घायलों को एम्बुलेंस और अन्य वाहनों से जिला अस्पताल पहुंचाया।

07 शव एक-दूसरे से चिपक गये थे

हादसे की भयावहता इसी से समझा जा सकता है कि शव उठाने के दौरान अंग अलग होकर गिर रहे थे। हादसे में कुल 13 लोगों की मौत हुई है। बस के अंदर से जो शव निकाले गये, उनमें सात एक-दूसरे से चिपके हुए थे। इनको बाहर निकालने तक में कर्मचारियों के हाथ कांप रहे थे। शव ऐसे जले कि उनकी पहचान करना मुश्किल है।

मुख्यमंत्री ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बस दुर्घटना की जांच के आदेश दिये हैं। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता देने के निर्देश दिये हैं।

राष्टपति-प्रधानमंत्री ने जताया दु:ख

भोपाल : मध्य प्रदेश के गुना जिले में बुधवार रात डम्पर और बस की टक्कर के बाद बस में आग लगने से 13 यात्रियों के जिन्दा जल जाने की घटना पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दुख जता कर संवेदनाएं व्यक्त की हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को गुना पहुंचे और जिला अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की और उनसे घटना के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने घायलों के उचित उपचार के लिए चिकित्सकों को निर्देश दिये हैं। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने गुरुवार सुबह सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि मध्य प्रदेश के गुना में हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों की तौत का समाचार दुखद है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी ट्विट कर कहा कि मध्य प्रदेश के गुना में सड़क हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही इस दुर्घटना में घायल सभी लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।

Share this: